टीम इंडिया के 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. भले ही हाल में हुई इंजरी से धोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन पर फर्क पड़ा हो, लेकिन दुनियाभर के उनके लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान धोनी के लिए बीसीसीआई ने उनके ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘अपने कप्तान को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ‘हैपी बर्थडे माही!’ धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. इतना ही नहीं, माही अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर वन टीम बना चुके हैं.
धोनी फिलहाल ट्राई सीरीज के लिए वेस्टइंडीज में हैं, जहां इंजरी के चलते फिलहाल वो मैच नहीं खेल पा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में रन लेते हुए धोनी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद से वो इस इंजरी से उबर नहीं सके हैं.
धोनी के करियर का आगाज
धोनी ने 2004-05 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का आगाज किया था, लेकिन यह बहुत ही खराब शुरुआत रही थी, क्योंकि झारखंड का यह खिलाड़ी शून्य पर रन आउट हो गया था. लेकिन इसके बाद उनके करियर का ग्राफ ना सिर्फ ऊपर ही चढ़ा है, बल्कि वह इस समय देश के सबसे महान खिलाड़ियों में भी शुमार हो चुके हैं.
धोनी के लिए ट्वीट
पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘धोनी के दिमाग में क्या चलता है, इसे पता करना बहुत मुश्किल है. लेकिन मुझे लगता है कि वह जब युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाता है, तो वह उनका जज्बा देखता है.’
आईपीएल ने भी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान को जन्मदिन की बधाई दी और ट्वीट किया, ‘आपको आने वाले सालों में बहुत-बहुत खुशी और सफलता मिले. जन्मदिन की बधाई.’
धोनी का अभी तक का प्रदर्शन
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अभी तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.70 के औसत से 4209 रन जुटाए हैं. वनडे मैचों में उन्हें ‘गेम-चेंजर’ माना जाता है, उन्होंने 225 वनडे मैचों में 51.13 के औसत से 7313 रन बनाए हैं.
धोनी भले ही सफल और लोकप्रिय हों, लेकिन उनके साथ कुछ विवाद भी जुड़े रहे हैं. हाल में एक खिलाड़ी प्रबंधन फर्म के साथ उनकी हिस्सेदारी में ‘हितों के टकराव’ का मामला सामने आया था. इस फर्म से कप्तान सहित कुछ भारतीय खिलाड़ी जुड़े हैं.