scorecardresearch
 

टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के 20 खास रेकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के नाम रहे ये 20 खास रेकॉर्ड

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी की फाइल फोटो
महेंद्र सिंह धोनी की फाइल फोटो

टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के नाम रहे ये 20 खास रेकॉर्ड: 

Advertisement

1 धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में कुल छह शतक लगाए. ये सभी शतक भारती उपमहाद्वीप में ही लगाए गए. पहला शतक पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में लगाया गया. धोनी ने अपने पांचवे ही टेस्ट में 148 रन बनाए.
इसके अलावा धोनी के सभी शतक भारत में लगे. इनमें ईडन गार्डंस में लगाए गए दो शतक भी शामिल हैं.
2 धोनी को दो बार टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. दोनों बार भारत में हुए टेस्ट मैच में दोनों ही बार विरोधी टीम थी ऑस्ट्रेलिया.
3 पहली बार 2008 में मोहाली टेस्ट में. धोनी ने पहली पारी में 92 रन बनाए और दूसरी में 68 पर नाबाद रहे. 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी ने अपना इकलौता दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 224 रन बनाए.
4 फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया गया शतक किसी भी भारतीय विकेटकीपर का सबसे तेज शतक है. धोनी ने 93 बॉल में सेंचुरी लगाई. दुनिया भर की बात करें तो सिर्फ कामरान अकमल और एडम गिलक्रिस्ट ही इससे तेज सेंचुरी बना सके हैं.
5 रनों के मामले में भारत को सबसे बड़ी जीत धोनी की कप्तानी में ही मिली. 21 अक्टूबर 2008 को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 320 रन से हराया.
6 सबसे ज्यादा कैच का रेकॉर्ड. धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में अप्रैल 2009 में हुए तीसरे मैच की पहली पारी में छह कैच लिए.
7 वह जाहिर तौर पर भारत के सबसे ज्यादा सफल विकेट कीपर हैं. वह कुल 248 स्टंपिंग, कैच और रन आउट कर चुके हैं.
8 धोनी की कप्तानी में ही भारत ने अब तक का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर किया. ये हुआ श्रीलंका के 2009 में हुए भारत दौरे के दौरान. भारत ने पहली पारी में 726 रन बनाए नौ विकेट गंवाकर और फिर पारी घोषित कर दी. इसी सीरीज में भारत 2-0 से जीता और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन हो गया.
9 टेस्ट कैप्टन बनने के बाद अजेय रहने का रेकॉर्ड भी धोनी के नाम है. कप्तान बनने के बाद वह लगातार 11 टेस्ट मैच तक अपराजेय रहे. इस दौरान भारत ने 8 मैच जीते और 3 ड्रॉ किए. फिर भारत नागपुर में फरवरी 2010 में साउथ अफ्रीका से मैच हारा और यह रिदम टूटी. धोनी से पहले यह रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग के नाम था.
10 एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा आउट करने का रेकॉर्ड भी धोनी और नयन मोंगिया के नाम है. दोनों एक एक टेस्ट में कुल 8 लोगों को आउट कर चुके हैं. 11 टेस्ट मैच में सबसे बड़ी कप्तानी भारी का भारतीय रेकॉर्ड धोनी के नाम है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने कप्तान रहते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 217 रन बनाए थे. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रन बनाकर यह रेकॉर्ड तोड़ा.
12 इसी पारी के साथ धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में किसी विकेटकीपर कप्तान की सबसे बड़ी पारी का रेकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर कप्तान एलेक स्टीवर्ट का साउथ अफ्रीका के खिलाफ 164 रन का रेकॉर्ड तोड़ा.
13 इस पारी के जरिए धोनी भारतीय विकेटकीपर की सबसे बड़ी टेस्ट पारी में भी टॉप पर पहुंच गए. उनसे पहले 1964 में बुधी कुंदेरन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 192 रन बनाए थे.
14 धोनी 4000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं.
15 धोनी भारत के सबसे सफल टेस्ट कैप्टन हैं. उनके नेतृत्व में देश ने 24 टेस्ट जीते. इससे पहले यह रेकॉर्ड गांगुली के नाम था. गांगुली ने 49 टेस्ट में 21 जीते.
16 धोनी के नाम विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट हारने का भी रेकॉर्ड है. वह विदेशी जमीन पर 12 टेस्ट मैच हार चुके हैं.
17 धोनी का टेस्ट मैच में इकलौता बैन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया. जनवरी 2012 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एडीलेड टेस्ट खेलने से बैन कर दिया गया. उनका कसूर. पर्थ में हुए तीसरे टेस्ट में टीम ने तय समय में अपने कोटे से दो ओवर कम फेंके थे. इस मैच में सहवाग ने कप्तानी की और वृद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग.
18 बतौर कप्तान धोनी के नाम टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का भी रेकॉर्ड है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज के तीसरे मैच में छक्का जड़कर उन्होंने छक्कों का पचासा पूरा किया.
19 धोनी के नेतृत्व में ही इंडिया पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंची. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ करवाकर धोनी ने दिसंबर 2010 में यह कारनामा किया.
20 धोनी आईसीसी की टेस्ट इलेवन में तीन बार जगह बनाने में सफल हुए. 2009, 2010 और 2013.

Advertisement
Advertisement