ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल का कहना है कि भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी द्वारा चेन्नई में लगाया गया दोहरा शतक (224) उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ शतक है.
चैपल के अनुसार धोनी के शतक की बदौलत ही भारतीय टीम जीत हासिल कर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल करने में सफल रही.
चैपल ने कहा है कि धोनी ने वनडे क्रिकेट में कई बेहतरीन शतक लगाए है, लेकिन जब से मैं उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलते देख रहा हूं, यह उनका सर्वश्रेष्ठ शतक है.
चैपल ने कहा कि मैंने धोनी को जेम्स एंडरसन की योर्कर गेंद पर छक्का लगाते देखा है. इसके लिए विशेष प्रतिभा की जरूरत होती है. चेन्नई की कमजोर पिच पर उनकी सफलता कम उछाल वाली पिचों पर गेंद पर तेज प्रहार करने की क्षमता का नतीजा है.
गौरतलब है कि पिछले 21 टेस्ट मैचों में यह भारतीय टीम की सातवीं जीत है. इनमें भारत को पांच जीत वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हैं. भारत को विदेशों में लगातार आठ हार का सामना करना पड़ा, जबकि वह 28 वर्षो में पहली बार इंग्लैंड के हाथों अपनी ही जमीन पर टेस्ट श्रृंखला भी हारा.