scorecardresearch
 

आईपीएल विवाद के चलते टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं धोनी

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग कांड ने कई दिग्गजों को परेशानी में डाल दिया. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को तो अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन के चलते कुर्सी गंवानी ही पड़ी अब जल्द ही टीम इंडिया के कैप्टन कूल एमएस धोनी भी अपना पद छोड़ सकते हैं.

Advertisement
X
एमएस धोनी
एमएस धोनी

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग कांड ने कई दिग्गजों को परेशानी में डाल दिया. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को तो अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन के चलते कुर्सी गंवानी ही पड़ी अब जल्द ही टीम इंडिया के कैप्टन कूल एमएस धोनी भी अपना पद छोड़ सकते हैं.

Advertisement

डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के तल्ख शब्दों का धोनी पर काफी असर पड़ा है और जारी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद धोनी अपनी कप्तानी से इस्तीफा भी दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक धोनी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अपनी चुप्पी तोड़ेंगे और कप्तानी छोड़ देंगे.

डेक्कन क्रोनिकल में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, 'ये पहला मौका नहीं है जब धोनी अपनी कप्तानी छोड़ने की बात कर रहे हैं. जब पहली बार फिक्सिंग में धोनी का नाम आया था तब भी उन्होंने कप्तानी छोड़ने की बात कही थी. लेकिन बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने उनसे (धोनी) वादा किया था कि ये सब जल्द ही शांत हो जाएगा और कोर्ट में चल रहे केस भी सुलझा लिए जाएंगे. साथ ही धोनी को आईपीएल फिक्सिंग पर बोलने के लिए भी बीसीसीआई ने मना किया था.'

Advertisement

जब भी धोनी की चुप्पी के बारे में पूछा जाता तो बीसीसीआई ये कहकर पल्ला झाड़ लेता कि 'सही समय आने पर धोनी इस मामले में बोलेंगे.' फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप में भी धोनी को मीडिया से दूर ही रखा जा रहा है. इतना ही नहीं टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर ने गुरुवार को कहा कि जब तक टीम हारेगी नहीं धोनी किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लेंगे.

Advertisement
Advertisement