आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग कांड ने कई दिग्गजों को परेशानी में डाल दिया. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को तो अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन के चलते कुर्सी गंवानी ही पड़ी अब जल्द ही टीम इंडिया के कैप्टन कूल एमएस धोनी भी अपना पद छोड़ सकते हैं.
डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के तल्ख शब्दों का धोनी पर काफी असर पड़ा है और जारी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद धोनी अपनी कप्तानी से इस्तीफा भी दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक धोनी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अपनी चुप्पी तोड़ेंगे और कप्तानी छोड़ देंगे.
डेक्कन क्रोनिकल में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, 'ये पहला मौका नहीं है जब धोनी अपनी कप्तानी छोड़ने की बात कर रहे हैं. जब पहली बार फिक्सिंग में धोनी का नाम आया था तब भी उन्होंने कप्तानी छोड़ने की बात कही थी. लेकिन बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने उनसे (धोनी) वादा किया था कि ये सब जल्द ही शांत हो जाएगा और कोर्ट में चल रहे केस भी सुलझा लिए जाएंगे. साथ ही धोनी को आईपीएल फिक्सिंग पर बोलने के लिए भी बीसीसीआई ने मना किया था.'
जब भी धोनी की चुप्पी के बारे में पूछा जाता तो बीसीसीआई ये कहकर पल्ला झाड़ लेता कि 'सही समय आने पर धोनी इस मामले में बोलेंगे.' फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप में भी धोनी को मीडिया से दूर ही रखा जा रहा है. इतना ही नहीं टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर ने गुरुवार को कहा कि जब तक टीम हारेगी नहीं धोनी किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लेंगे.