रोहित शर्मा की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और मिशेल जानसन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने टी-20 लीग 6 के एकतरफा मुकाबले में पुणे को 41 रन से हरा दिया. रोहित के 32 गेंद में नाबाद 62 रन और सचिन तेंदुलकर (44) से मिली ठोस शुरुआत के दम पर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 183 रन बनाये.
जवाब में पुणे की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 142 रन ही बना सकी. पिछले मैच में राजस्थान को हराकर टी-20 लीग में लगातार 11 मैचों की हार का क्रम तोड़ने वाली पुणे टीम मुंबई के सामने हर विभाग में उन्नीस साबित हुई. विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली ही गेंद पर पिछली मैच के हीरो आरोन फिंच का विकेट गंवाना उसे महंगा पड़ा और इस दबाव से टीम निकल ही नहीं सकी.
पुणे के बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाये और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. फिंच को पहली ही गेंद पर आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने बोल्ड कर दिया. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रॉस टेलर रन आउट हो गए. पांच रन पर पुणे के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.
जानसन ने अगला शिकार राबिन उथप्पा को बनाया जो बोल्ड हुए. टी सुमन (23) ज्यादा देर नहीं टिक सके हालांकि पुणे की मैच में वापसी की सारी उम्मीदों पर स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के आउट होने के साथ पानी फिर गया. युवराज 16 गेंद में दो छक्कों और एक चौके के साथ 24 रन बनाकर पोलार्ड का शिकार हुए जिनका कैच ऋषि धवन ने लपका. पुणे के लिये सर्वाधिक 38 रन मिशेल मार्श ने बनाये जिसने 26 गेंद की पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े. वह जानसन का तीसरा शिकार बने.
जानसन ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिये. इससे पहले मुंबई इंडियंस की पारी का आकषर्ण रोहित की बल्लेबाजी रही. टी-20 लीग के विशेषज्ञ बल्लेबाज माने जाने वाले रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाये. वहीं आईपीएल छह में पहली बार टीम को शानदार शुरूआत देने वाले तेंदुलकर ने सिर्फ 29 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन जोड़े. आरेंज कैपधारी दिनेश कार्तिक ने 29 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाये.
मुंबई ने पहले दस ओवर में 72 रन बनाये थे लेकिन आखिरी दस ओवरों में रोहित की पारी के दम पर उसने 109 रन जोड़े. अशोक डिंडा ने चार ओवर में 63 रन दे डाले. आखिरी पांच ओवर में मुंबई ने 68 रन बनाये. रोहित और कीरोन पोलार्ड (19 नाबाद) ने यह रन जोड़े. डिंडा ने टी-20 लीग में सबसे खराब गेंदबाजी के वरुण आरोन के रिकार्ड की बराबरी की.
इससे पहले तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम पर भारी तादाद में जमा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. डिंडा को तीसरे ओवर में लगातार चार चौके लगाने के बाद उन्होंने लेग स्पिनर राहुल शर्मा को छक्का लगाया. उनकी पारी का अंत आरोन फिंच ने किया. तेंदुलकर और कप्तान रिकी पोंटिंग (13) ने पहले विकेट के लिये 6.3 ओवर में 50 रन जोड़े.
इसमें अधिकांश रन तेंदुलकर ने बनाये. पुणे को पहली सफलता युवराज सिंह ने दिलाई जिन्होंने तेंदुलकर का कैच उस समय छोड़ा था जब वह 24 रन पर थे. युवराज ने पोंटिंग को अपनी पहली ही गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट में भुवनेश्वर कुमार के हाथों लपकवाया. कार्तिक ने पिछले मैच की तरह जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए युवराज को दो चौके और पुणे के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को छक्का लगाया.