scorecardresearch
 

तेंदुलकर के विदाई टेस्ट के लिये टिकट की कीमत तय

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अगले महीने वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के विदायी टेस्ट के लिये अपने सदस्य क्लबों और लोगों के लिये टिकटों की कीमत तय की.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अगले महीने वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के विदायी टेस्ट के लिये अपने सदस्य क्लबों और लोगों के लिये टिकटों की कीमत तय की.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार एमसीए की प्रबंध समिति ने बैठक की जिसकी अध्यक्षता नव नियुक्त अध्यक्ष शरद पवार ने की और 14 से 18 नवंबर तक चलने वाले टिकटों की कीमतों पर फैसला किया.

लोगों के लिये पांच दिन के लिये लोकप्रिय ईस्ट स्टैंड (सुनील गावस्कर के नाम पर) के निचले टीयर की कीमत 500 रुपये जबकि ऊपरी टीयर की 1,000 रुपये रखी गयी.

सदस्य क्लब नार्थ स्टैंड के लिये टिकट 1,000 रुपये में खरीद सकेंगे जबकि लोगों के लिये यह 2,500 रुपये की होगी.

लोगों के लिये (सदस्य क्लबों और अन्य को टिकट दिये जाने के बाद) कितने टिकट उपलब्ध होंगे, इसका पता नहीं चल पाया है.

एमसीए ने पवार की अध्यक्षता वाली एक छोटी समिति भी गठित की जो फैसला करेगी कि तेंदुलकर को किस तरह सम्मानित किया जाये.

पवार इस संबंध में मंगलवार की शाम को घोषणा करेंगे.

Advertisement
Advertisement