scorecardresearch
 

IPL: एक ही टीम में दिखेंगे तेंदुलकर, पोंटिंग

IPL-6 के जरिए क्रिकेट फैन्स का बरसों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है. फैन्स अब सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को एक टीम में खेलते देखेंगे.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

IPL-6 के जरिए क्रिकेट फैन्स का बरसों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है. फैन्स अब सचिन तेंदुलकर और रिकी पॉन्टिंग को एक टीम में खेलते देखेंगे.

अपने दौर के ये दो सबसे बड़े बल्लेबाज मुंबई इंडियन्स का हिस्सा हैं. सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मुंबई इंडियन्स की कमान संभालने को तैयार हैं तो रिकी पोंटिंग भी इस टीम से जुड़ गए हैं.

मुंबई इंडियन्स ने रिकी पोंटिंग पर दांव लगाया और बन गई दुनिया की सबसे खुशकिस्मत टीम. मुंबई इंडियन्स ने पूरा कर दिया, करोड़ों फैन्स का ख्वाब और अपनी टीम के लिए तैयार कर ली ड्रीम यूनिट.

अब एक साथ दिखेगा मार्डन क्रिकेट के दो सबसे बड़े बल्लेबाजों का जलवा. सचिन तेंदुलकर का मास्टर क्लास और रिकी पोंटिंग का पावर.

एक ही दौर के इन दो दिग्गजों अपने करियर का बड़ा हिस्सा एक-दूसरे को चुनौती देते बिताया. सचिन ने टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रनों का कीर्तिमान बनाया तो उनका पीछा करते पोंटिंग दोनों फॉर्मेट में दूसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

सचिन के नाम टेस्ट में 15645 और वनडे में 18426 रन हैं. रिकॉर्ड बुक में सचिन के बाद खड़े पोंटिंग के नांम टेस्ट में 13378 और वनडे में 13704 रन हैं.

इस मुकाबले के बीच भी दोनों के दिलों में एक दूसरे के लिए बेशुमार सम्मान रहा लेकिन, सचिन और पोंटिंग जब भी मैदान पर टकराए तो एक-दूसरे के लिए सबसे बड़ी मुश्किल साबित हुए. सचिन ने कई बार पोंटिंग की टीम के सपने तोड़े.

वहीं दूसरी ओर पोंटिंग ने भी कई बार सचिन के ख्वाब को पूरा नहीं होने दिया. एक- दूसरे को चुनौती देते इन दो दिग्गजों ने क्रिकेट का पूरा इतिहास ही बदल दिया.

उस वक्त सचिन और पोंटिंग के फैन्स ने कई बार कल्पना कि अगर ये दो दिग्गज एक साथ-एक टीम में खेलें तो बल्लेबाजी की तस्वीर कैसी होगी.

ये सपना अब पूरा हो गया. आईपीएल-6 में सचिन और पोंटिंग एक ही टीम यानी मुंबई इंडियन का हिस्सा होंगे. अब सवाल सिर्फ ये है कि क्या पोंटिंग के साथ आने से सचिन का आईपीएल जीतने का सपना पूरा होगा?

Advertisement
Advertisement