scorecardresearch
 

IPL-7: मुंबई इंडियंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 25 रन से हराया

माइकल हसी और लेंडल सिमन्स की शतकीय साझेदारी से मजबूत स्कोर खड़ा करने वाले मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने अपनी स्पिन तिकड़ी की करिश्माई गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्‍स को सस्ते में ढेर करके आईपीएल सात में आज यहां 25 रन से जीत दर्ज की.

Advertisement
X
मुंबई ने राजस्‍थान को हराया
मुंबई ने राजस्‍थान को हराया

माइकल हसी और लेंडल सिमन्स की शतकीय साझेदारी से मजबूत स्कोर खड़ा करने वाले मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने अपनी स्पिन तिकड़ी की करिश्माई गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्‍स को सस्ते में ढेर करके आईपीएल सात में आज यहां 25 रन से जीत दर्ज की. सिमन्स (51 गेंद पर 62) और हसी (39 गेंद पर 56 रन) ने पहले विकेट के लिये 120 रन जोड़कर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने आखिरी क्षणों में 19 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 रन ठोके जिससे मुंबई तीन विकेट पर 178 रन बनाने में सफल रहा.

Advertisement

रॉयल्‍स का इस महत्वपूर्ण मैच में अंजिक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ और प्रवीण ताम्बे जैसे अहम खिलाडि़यों को विश्राम देने का फैसला गलत साबित हुआ. बड़े लक्ष्य के सामने उसका शीर्ष क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. केवल करुण नायर (24 गेंद पर 48 रन) ही कुछ दमखम दिखा पाए. ब्रैड हॉज (40) और जेम्स फाकनर (नाबाद 30) ने आठवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाये. रॉयल्स आखिर में आठ विकेट पर 153 रन तक ही पहुंच पाया. मुंबई की तरफ से ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 13 रन देकर दो, लेग स्पिनर श्रेयास गोपाल ने 25 रन देकर दो और बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 30 रन देकर दो विकेट लिए. रॉयल्स के लिये यह मैच महत्वपूर्ण था. वह अब भी 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बना हुआ है लेकिन उसके नाम पर 12 मैचों में पांच हार दर्ज हो चुकी हैं. मुंबई ने 11वें मैच में चौथी जीत दर्ज की और आठ अंक के साथ उसने प्लेऑफ में पहुंचने की धुंधली उम्मीद बरकरार रखी.

Advertisement

रॉयल्स ने भारत अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को पहली बार मौका दिया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये और नौ गेंद पर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गये. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (2), केवोन कूपर (5), अंकित शर्मा (4) और स्टुअर्ट बिन्नी (2) सभी ने निराश किया. हॉज और फाकनर ने आखिरी ओवरों में कुछ बड़े शाट लगाए लेकिन ओवर कम बचे थे जिससे रॉयल्स का बल्लेबाजी क्रम तय करने का फैसला भी गलत साबित हुआ. हॉज ने अपनी 30 गेंद की पारी में तीन छक्के जबकि फाकनर ने 21 गेंद खेलकर एक चौका और दो छक्के लगाये. इन दोनों ने सैंटोकी का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा जिन्होंने 50 रन देकर दो विकेट लिये.

इससे पहले, मुंबई ने पहले चार ओवर में केवल 21 रन बनाये. फाकनर जब पांचवां ओवर करने के लिये आये तो उसमें 13 रन बने जिसमें सिमन्स के दो चौके भी शामिल हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने इसके बाद स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया और पहले दस ओवर में स्कोर बिना किसी नुकसान के 76 रन तक पहुंचाया. सिमन्स ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जबकि हसी ने तीन चौके और दो छक्के लगाये. अंकित रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 23 रन देकर दो विकेट लिये. कीरोन पोलार्ड (नाबाद 14) और रोहित की जिम्मेदारी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाना था. इन दोनों में रोहित ने लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का गजब नजारा पेश किया. फाकनर महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में 47 रन दिए.

Advertisement
Advertisement