scorecardresearch
 

सनराइजर्स हैदराबाद को हरा विनिंग ट्रैक पर लौटे मुंबई इंडियंस

लेंड्ल सिमंस और अंबाती रायुडू की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच बड़ी शतकीय साझेदारी से मुंबई इंडियंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घरेलू मैदान पर 7 विकेट से हराकर फिर से जीत की राह पकड़ी.

Advertisement
X
मुंबई ने हैदराबाद को हराया
मुंबई ने हैदराबाद को हराया

लेंड्ल सिमंस और अंबाती रायुडू की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच बड़ी शतकीय साझेदारी से मुंबई इंडियंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घरेलू मैदान पर 7 विकेट से हराकर फिर से जीत की राह पकड़ी. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का करते हुए सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच के 62 गेंद पर 68 रन और ऑस्ट्रेलिया के उनके साथी डेविड वार्नर की 31 गेंद पर नाबाद 55 रन की पारी की बदौलत तीन विकेट पर 157 रन बनाए.

Advertisement

मुंबई के लिए लसिथ मालिंगा ने 35 रन देकर दो विकेट लिए. मुंबई ने हालांकि 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 160 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. उसकी तरफ से सिमंस ने 50 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 68 रन बनाए जबकि रायुडू ने 46 गेंद पर 68 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 130 रन जोड़े जो मुंबई की तरफ से पिछली 25 पारियों में पहली शतकीय साझेदारी है.

मुंबई की यह नौ मैचों में तीसरी जीत है और उसके अब छह अंक हो गए हैं. इससे मुंबई ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बनाए रखी. वह अब पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गया. सनराइजर्स को पांचवीं हार झेलनी पड़ी हालांकि अब भी वह पांचवें स्थान पर बना हुआ है. डेल स्टेन और भुवनेश्वर कुमार (21 रन देकर दो विकेट) ने शुरुआती चार ओवरों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन बाकी गेंदबाज विशेषकर इरफान पठान और अमित मिश्रा फिर से नहीं चल पाए. भुवनेश्वर ने अपने पहले ओवर में इनस्विंगर का खूबसूरत नमूना पेश किया और इस बीच सीएम गौतम (1) को पवेलियन भेजा.

Advertisement

पठान पांचवां ओवर करने के लिए आए तो मुंबई के बल्लेबाजों को राहत मिली. सिमंस ने उन पर मिडविकेट और लॉन्ग ऑन पर छक्के जड़कर हिसाब बराबर किया. पठान के इस ओवर में 16 रन गए. पठान की जगह मिश्रा को गेंद सौंपी गई तो रायुडू ने छक्का जड़कर उनका स्वागत किया. सिमंस ने भी खराब फॉर्म में चल रहे इस लेग स्पिनर के अगले ओवर में लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाया.

कैरेबियाई बल्लेबाज ने इसके बाद दूसरे लेग ब्रेक गेंदबाज कर्ण शर्मा पर चौका और छक्का जमाकर शिखर धवन की परेशानी बढ़ा दी. पठान को 12वां ओवर करने के लिए फिर से गेंद सौंपी गई लेकिन बड़ौदा रणजी टीम के उनके साथी रायुडू ने ढीली गेंदों की धुनाई की. इसके बाद स्टेन के लिए भी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना मुश्किल हो गया. सिमंस ने पहले अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 39 गेंद खेली. अगले ओवर में रायुडू 34 गेंद पर 50 रन पर पहुंचे.

धवन को फिर से भुवनेश्वर को गेंद सौंपनी पड़ी जिन्होंने सिमंस को बोल्ड किया. हेनरिक्स ने रायुडू को अपनी ही गेंद पर कैच किया लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी. कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 14) ने स्टेन पर लगातार दो चौके और कर्ण शर्मा पर विजयी चौका जड़ा. इससे पहले मुंबई के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया.

Advertisement

वार्नर ने आखिरी दो ओवरों में अपने तेवर दिखाए जिनमें सनराइजर्स ने 33 रन जुटाए. वार्नर ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए जबकि फिंच की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल हैं.

सनराइजर्स के कप्तान शिखर धवन शुरू से ही तेज गेंदबाजों के सामने सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे और मालिंगा ने पांचवें ओवर में मिडिल स्टंप उखाड़कर उनकी पारी 11 रन पर समाप्त कर दी. नए बल्लबाज लोकेश राहुल (10) रन लेने की जल्दबाजी के कारण रन आउट हो गए. फिंच ने ने इस बीच कुछ चौके जड़े. उन्होंने अपने दोनों छक्के बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा पर लगाए.

इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने हालांकि अपना अर्धशतक 41 गेंद पर पूरा किया. बीच में वार्नर भी खुलकर नहीं खेल पाए, विशेषकर हरभजन सिंह ने हमेशा की तरह उन पर अंकुश लगाए रखा. सनराइजर्स 15वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचा और इसके बाद अगले तीन ओवरों में भी तेजी से रन नहीं बने. आलम यह था कि इस बीच 19 गेंद तक तक कोई चौका या छक्का नहीं पड़ा जिसकी खीझ बल्लेबाजों के चेहरे पर साफ दिख रही थी.

वार्नर ने आखिर में 19वें ओवर में मालिंगा पर दो छक्के जड़कर दर्शकों में उत्साह भरा लेकिन इस बीच फिंच का इस तरह का अधूरा प्रयास कीरोन पोलार्ड ने कैच में तब्दील कर दिया. फिंच और वार्नर ने तीसरे विकेट के लिये 54 गेंदों पर 63 रन की साझेदारी की. वार्नर और नमन ओझा (नाबाद 7) ने पोलार्ड के आखिरी ओवर में 18 रन बटोरे. इनमें ओझा का छक्का और वार्नर के दो चौके शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement