मैन ऑफ द मैच कीरोन पोलार्ड की विषम परिस्थितियों में खेली गयी तूफानी पारी तथा तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के कमाल के प्रदर्शन से मुंबई ने रविवार को दो बार के चैंपियन चेन्नई पर 23 रन की जीत दर्ज करके पहली बार टी20 लीग का खिताब अपने नाम किया.
पोलार्ड ने केवल 32 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन बनाये. उनके अलावा अंबाती रायुडु ने 37 रन का योगदान दिया, जिससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे मुंबई ने नौ विकेट पर 148 रन बनाये. लीग चरण में मुंबई के खिलाफ ही 79 रन पर ढेर होने वाली चेन्नई के आठ विकेट 58 रन पर निकल गये.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 45 गेंद पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाये. इसके बावजूद स्पाट फिक्सिंग के कारण चर्चा में चल रही चेन्नई की टीम नौ विकेट पर 125 रन ही बना पायी. मुंबई पहली बार टी20 लीग चैंपियन बना है. उसने इस जीत से चेन्नई से 2010 के फाइनल और इस साल पहले क्वालीफायर में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया.
मुंबई को विजेता बनने पर दस करोड़ रुपये मिले जबकि चेन्नई को सात करोड़ 50 लाख रुपये से ही संतोष करना पड़ा. मुंबई की जीत में पोलार्ड की धुआंधार पारी के बाद गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभायी. मुंबई की तरफ से मिशेल जानसन, लेसिथ मालिंगा और हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट लिये. पोलार्ड ने चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया. मुंबई से जीत से टी20 लीग छह में सर्वाधिक 32 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल करने वाले ड्वेन ब्रावो का प्रदर्शन भी फीका पड़ गया. उन्होंने 42 रन देकर चार जबकि एल्बी मोर्कल ने तीन ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिये.
चेन्नई को मालिंगा ने अपने पहले ओवर में दहलाकर रख दिया और अगले ओवर में जानसन ने भी एक विकेट लेकर स्कोर तीन विकेट पर तीन कर दिया.
मालिंगा ने पारी की चौथी गेंद पर टूर्नामेंट में सर्वाधिक 733 रन बनाने वाले माइकल हसी को इनस्विंग यार्कर पर बोल्ड किया और अगली गेंद पर चेन्नई के दूसरे सफल बल्लेबाज सुरेश रैना को हवा में गलत शाट खेलने के लिये मजबूर करके स्क्वायर लेग पर कैच कराया. हसी को टी20 लीग के किसी सत्र में सर्वाधिक 733 रन के क्रिस गेल के रिकार्ड तोड़ने के लिये दो रन की दरकार थी लेकिन वह केवल एक रन बना पाये. इस तरह से उन्होंने गेल के 2012 में बनाये गये रिकार्ड की बराबरी की. जानसन ने दूसरे ओवर में मुंबई को तीसरा झटका दिया. एस बद्रीनाथ ने आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच दे दिया. ब्रावो (15) भी कुछ देर तक विजय का साथ देने के बाद रिषि धवन की धीमी गेंद पर मिड आन पर कैच दे गये. अब हरभजन की बारी थी जिन्होंने रविंदर जडेजा को खाता भी नहीं खोलने दिया.
विकेटों के पतझड़ को आगे बढ़ाने के लिये रोहित शर्मा ने जानसन को दूसरे स्पैल के लिये बुलाया और इस आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने मुरली विजय (20 गेंद पर 18 रन) का धैर्य तोड़कर अपने कप्तान को निराश नहीं किया. विजय बैकफुट पर जाकर सही तरह से पुल नहीं कर पाये और कवर पर रोहित को आसान कैच दे बैठे. प्रज्ञान ओझा ने एल्बी मोर्कल (10) की गिल्लियां बिखेरी तो हरभजन ने एक अन्य दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर क्रिस मौरिस को पवेलियन भेजा. धोनी ने ओझा पर दो और पोलार्ड पर तीन छक्के लगाये. उन्होंने आर अश्विन के साथ नौवें विकेट के लिये 41 रन जोड़कर धुंधली उम्मीद जगायी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने पहली 20 गेंद और 16 रन के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया.
पिछले दो मैचों में अर्धशतक जमाने वाले ड्वेन स्मिथ (4) पहले ओवर में ही मोहित शर्मा की गेंद को रक्षात्मक रूप से खेलने के प्रयास में एलबीडब्ल्यू आउट हो गये. मोर्कल ने अगले ओवर की पहली गेंद पर आदित्य तारे को बोल्ड कर दिया. रोहित ने तो चेन्नई को अपना विकेट इनाम में दिया. मोर्कल के अगले ओवर में उन्होंने शार्ट पिच गेंद पर वापस गेंदबाज को कैच थमाया. दिनेश कार्तिक (26 गेंद पर 21 रन) और रायुडु ने अगले छह ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया जो तब मुंबई के लिये जरूरी था. मौरिस ने कोण लेती गेंद पर कार्तिक को बोल्ड करके रायुडु के साथ उनकी 36 रन की साझेदारी तोड़ी.
दसवें ओवर तक स्कोर 58 रन था लेकिन पोलार्ड के क्रीज पर कदम रखने के बाद स्कोर ने कुछ गति पकड़ी. इस कैरेबियाई आलराउंडर ने अश्विन पर पारी का पहला छक्का जमाया और फिर जडेजा पर दो चौके जड़े. जब लग रहा था कि मुंबई की स्थिति सुधर रही है तब ब्रावो ने रायुडु का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया.
रायुडु ने अपनी पारी में चार चौके लगाये और पोलार्ड के साथ पांचवें विकेट के लिये 48 रन जोड़े. हरभजन ने ब्रावो के अगले ओवर में तीन चौके जड़कर डीप कवर पर कैच थमाया. ब्रावो ने पारी के आखिरी ओवर में जानसन और मालिंगा को भी आउट किया लेकिन पोलार्ड ने उनकी आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर स्कोर 150 रन के करीब पहुंचाया.
मुंबई
ड्वेन स्मिथ एलबीडब्ल्यू बो मोहित शर्मा 04
आदित्य तारे बो मोर्कल 00
दिनेश कार्तिक बो मौरिस 21
रोहित शर्मा का एवं बो मोर्कल 02
अंबाती रायुडु बो ब्रावो 37
कीरोन पोलार्ड नाबाद 60
हरभजन सिंह का हसी बो ब्रावो 14
रिषि धवन रन आउट 03
मिशेल जानसन का धोनी बो ब्रावो 01
लेसिथ मालिंगा का धोनी बो ब्रावो 00
प्रज्ञान ओझा नाबाद 01
अतिरिक्त 05 कुल: 20 ओवर में, नौ विकेट पर: 148
विकेट पतन: 1-4, 2-8, 3-16, 4-52, 5-100, 6-125, 7-133, 8-135, 9-135
गेंदबाजी:
मोहित शर्मा 4-0-26-1
मोर्कल 3-0-12-2
मौरिस 4-0-25-1
अश्विन 3-0-22-0
जडेजा 2-0-19-0
ब्रावो 4-0-42-4
चेन्नई
माइकल हसी बो मालिंगा 01
मुरली विजय को रोहित बो जानसन 18
सुरेश रैना का स्मिथ बो मालिंगा 00
एस बद्रीनाथ का कार्तिक बो जानसन 00
ड्वेन ब्रावो का जानसन बो धवन 15
रविंदर जडेजा का पोलार्ड बो हरभजन 00
महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 63
एल्बी मोर्कल बो ओझा 10
किस मौरिस का कार्तिक बो हरभजन 00
आर अश्विन का सब पटेल बो पोलार्ड 09
मोहित शर्मा नाबाद 00
अतिरिक्त 09 कुल: 20 ओवर में, नौ विकेट पर: 125
विकेट पतन : 1-2, 2-2, 3-3, 4-35, 5-36, 6-39, 7-57, 8-58, 9-99
गेंदबाजी:
मालिंगा 4-0-22-2
जानसन 4-0-19-2
ओझा 4-0-28-1
धवन 1-0-6-1
हरभजन 3-0-14-2
पोलार्ड 4-0-34-1