scorecardresearch
 

T-20 लीग: कोलकाता को हरा मुंबई ने सचिन को दिया जीत का तोहफा

मुंबई ने सचिन तेंदुलकर को उनके जन्मदिन के मौके पर जीत का तोहफा देते हुए कोलकाता को उसी के मैदान पर पांच विकेट से हरा दिया. टी-20 लीग के 33वें मुकाबले में जीत का फैसला आखिरी ओवर में हुआ.

Advertisement
X
कोलकाता बनाम मुंबई
कोलकाता बनाम मुंबई

मुंबई ने सचिन तेंदुलकर को उनके जन्मदिन के मौके पर जीत का तोहफा देते हुए कोलकाता को उसी के मैदान पर पांच विकेट से हरा दिया. टी-20 लीग के 33वें मुकाबले में जीत का फैसला आखिरी ओवर में हुआ.

Advertisement

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 160 रनों के लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 19.5 ओवरों में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.

इस जीत के साथ मुंबई की टीम ने 40वां जन्मदिन मना रहे सचिन तेंदुलकर को शानदार तोहफा दिया. अंतिम ओवर में मुंबई को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. कोलकाता की ओर से आखिरी ओवर रजत भाटिया ने किया.

कीरोन पोलार्ड (33) पहली ही गेंद पर मनोज तिवारी के हाथों लपके गए. दूसरी गेंद पर अंबाती रायडू (नाबाद 13) ने एक रन लिया, लेकिन तीसरी गेंद पर हरभजन सिंह (नाबाद सात) ने छक्का लगा दिया.

चौथी गेंद पर हरभजन ने एक रन लिया और फिर पांचवीं गेंद पर रायडू ने चौका लगाकर मुंबई को जीत दिला दी. इस जीत ने मुंबई को नौ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा दिया है.

Advertisement

कोलकाता सातवें स्थान पर खिसक गई है. दोनों टीमों ने सात-सात मैच खेले हैं. मुंबई ने चार मैच जीते हैं जबकि कोलकाता को सिर्फ दो मैच में जीत मिली है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही थी. अपना 40वां जन्मदिन मना रहे सचिन इस मैच को यादगार नहीं बना सके और दो रन के निजी योग पर सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हुए. उस समय कुल योग 29 रन था. सचिन ने छह गेंदों का सामना किया.

इसके बाद दिनेश कार्तिक (7) ने स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े. कार्तिक ने छह गेंदों पर एक चौका लगाया. इस साझेदारी में अधिकांश योगदान स्मिथ का रहा.

कार्तिक का विकेट सचित्रा सेनानायके ने लिया. मुंबई का यह विकेट 64 रन के कुल योग पर गिरा. स्मिथ एक उम्दा पारी खेलने के बाद 82 के कुल योग पर पवेलियन लौटे. स्मिथ की 45 गेंदों की पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल हैं. नरेन ने स्मिथ को चलता किया.

स्मिथ और रोहित के बीच 18 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद रोहित और पोलार्ड ने चौथे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 50 रन जोड़े. रोहित 28 गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर नरेन की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच हुए.

Advertisement

पोलार्ड का विकेट 150 रन के कुल योग पर गिरा. पोलार्ड ने 24 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया और रायडू के साथ पांचवें विकेट के लिए 13 गेंदों पर 18 रन जोड़े.

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने जैक्स कालिस (37), इयोन मोर्गन (31) और मनोज तिवारी (33) की उम्दा पारियों बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 159 रन बनाए.

कोलकाता ने पहले ही ओवर में आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 26 रन बनाए. पहले ओवर में तेज हाथ दिखाने वाले यूसुफ पठान (19) अभी जम भी नहीं पाए थे कि दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मिशेल जॉनसन की गेंद का शिकार हो गए.

पठान ने छह गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया. दूसरे विकेट के लिए कप्तान गौतम गंभीर (26) और कालिस ने पारी को संभालते हुए 41 रनों की साझेदारी की.

कोलकाता का दूसरा विकेट आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर गंभीर के रूप में गिरा. वह प्रज्ञान ओझा की गेंद पर हरभजन सिंह को कैच थमा बैठे.

कालिस (37) की पारी भी 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर सिमट गई. उन्हें ओझा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया. कालिस ने अपनी 38 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए.

Advertisement

इसके बाद मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए मनोज तिवारी के साथ अहम साझेदारी निभाते हुए 54 रन जोड़े. मोर्गन ने 25 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया. मोर्गन 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शर्मा के हाथों कैच आउट हुए.

लसिथ मलिंगा जब कोलकाता की पारी का आखिरी ओवर लेकर आए तो उसका स्कोर 19 ओवर में चार विकेट पर 156 रन था. मलिंगा ने पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर तिवारी (33) को बोल्ड कर दिया. तिवारी ने 24 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया.

मलिंगा ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर देवब्रत दास (6) को भी क्लीन बोल्ड कर दिया. कोलकाता के बल्लेबाज आखिरी ओवर में मात्र तीन रन ही बना सके.

मुंबई की तरफ से जॉनसन, ओझा और मलिंगा ने दो-दो विकेट हासिल किए. बारिश के कारण मैच निर्धारित समय 8.00 बजे की बजाय 8.30 बजे शुरू हुआ.

Advertisement
Advertisement