हरभजन सिंह ने पंजाब के लिए खेलते हुए पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर ओडिशा के साथ जारी रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच के पहले दिन रविवार को 6 विकेट लेकर 2013-14 सत्र का शानदार आगाज किया.
भज्जी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के अपनी टीम के फैसले को सही ठहराते हुए 54 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. ओडिशा की टीम पहली पारी में 83.2 ओवरों में 205 रन बना सकी.
पंजाब की ओर से संदीप शर्मा-1 ने दो विकेट लिए. ओडिशा की ओर से गोविंद पोद्दार ने सबसे अधिक 42 रन बनाए. पंजाब ने दिन की समाप्ति तक पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 11 रन बना लिए.
सचिन ने सस्ते में खोया विकेट, मुम्बई बढ़त की ओर
रोहतक में लाहली के बंसीलाल स्टेडियम में मुम्बई ने रणजी ट्रॉफी 2013-14 सत्र के अपने पहले ग्रुप मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ बढ़त हासिल करने के लिए जमीन तैयार कर ली है. सचिन तेंदुलकर हालांकि पांच रन ही बना सके.
इस ग्रुप-ए मुकाबले में मुम्बई ने टॉस जीतकर अभिषेक नायर (38/4) और जावेद खान (12/2) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हरियाणा की पहली पारी 134 रनों पर समेटा और दिन की समाप्ति तक पहले दिन रविवार को स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 100 रन बना लिए.
अजिंक्य रहाणे 44 और धवल कुलकर्णी एक रन पर नाबाद लौटे. चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए सचिन को मोहित शर्मा ने पांच रन के निजी योग पर बोल्ड किया.
वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे सचिन ने अभ्यास के तौर पर हरियाणा के खिलाफ रणजी मैच में खेलने का फैसला किया लेकिन वह अपने खराब फार्म से छुटकारा नहीं पा सके.
सचिन इससे पहले आयोजित चैम्पियंस लीग की 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे. 10 पारियों में उनका सर्वोच्च योग 48 रन रहा था. ऐसी उम्मीद थी कि सचिन लाहली में बड़ी पारी खेलते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे लेकिन मोहित ने ऐसा नहीं होने दिया.
सचिन को खेलते देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने लाहली स्थित बंसीलाल स्टेडियम का रुख किया. सचिन जब बल्लेबाजी के लिए पहुंचे तो दर्शकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. सचिन ने जोगिंदर शर्मा की गेंद पर अपना ट्रेडमार्क स्टेटड्राइव लगाते हुए अच्छा आगाज किया लेकिन वह अपनी इस पारी को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके.
मुम्बई ने सचिन के अलावा वसीम जाफर (14), कौस्तुभ पवार (8) और नायर (24) के विकेट गंवाए हैं. सचिन का विकेट 38 के कुल योग पर गिरने के बाद नायर और रहाणे ने स्कोर को 98 तक पहुंचाया. रहाणे की 96 गेंदों की पारी में आठ चौके शामिल हैं.
इससे पहले, हरियाणा की टीम घासयुक्त विकेट पर खराब फार्म में नजर आई. अभिमन्यु खोड (27) और मोहित (49) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका. कप्तान और कोच अजय जडेजा ने 14 रन बनाए. मोहित की 62 गेंदों की पारी में नौ चौके शामिल हैं. मोहित ने आशीष हुड्डा (नाबाद 6) के साथ अंतिम विकेट के लिए 37 रन जोड़े.
अन्य मैचों के संक्षिप्त स्कोर:
तमिलनाडु बनाम सर्विसेज (ग्रुप-बी), पालम मैदान, दिल्ली: तमिलनाडु ने टॉस जीतकर 90 ओवरों में तीन विकेट पर 220 रन बनाए. बाबा अपराजित 109 रनों पर नाबाद लौटे जबकि एस. बद्रीनाथ ने 81 रन बनाए. सूरज यादव ने दो विकेट लिए.
सौराष्ट्र बनाम राजस्थान (ग्रुप-बी), सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट: सौराष्ट्र ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करते हुए दिन की समाप्ति तक 93 ओवरों में दो विकेट पर 226 रन बनाए. सागर जोगियानी 114 रनों पर नाबाद लौटे जबकि शितांशु कोटक ने 65 रन बनाए. अर्षित सिंघवी ने दो विकेट लिए.
मध्य प्रदेश बनाम रेलवे (ग्रुप-बी), होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर: मध्य प्रदेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवरों में तीन विकेट पर 282 रन बनाए. सत्यम चौधरी 127 रनों पर नाबाद लौटे जबकि मोहनीश मिश्रा ने 97 रन बनाए.