श्रीलंका के वर्ल्ड रिकार्डधारी मुथैया मुरलीधरन ने बुधवार को दुनिया के गेंदबाजों को नियमों के अंतर्गत गेंदबाजी करने या फिर अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव करने की सलाह दी. मुरलीधरन को उनके विवादास्पद करियर में एक समय ‘चकर’ कहा जाता था.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाजों पर सख्ती करने का फैसला किया है, इस 42 वर्षीय ने आईसीसी के इस फैसले से स्पिन गेंदबाजी पर पड़ने वाले असर पर चल रही बहस के लिये यह बात कही.
जुलाई में आईसीसी ने संदिग्ध गेंदबाजों के खिलाफ मुहिम कड़ी करते हुए श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके, न्यूजीलैंड के केन विलियम्ससन और पाकिस्तान के सईद अजमल को निलंबित कर दिया था. पिछले महीने जिम्बाब्वे के प्रोस्पर उत्सेया और बांग्लादेश के सोहाग गाजी और अल अमीन हुसैन को भी संदिग्ध एक्शन के लिये रिपोर्ट किया गया था. मुरलीधरन ने जोर दिया कि गेंदबाजों को नियमों का पालन करना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘नियम काफी लंबे समय पहले बनाये गये थे. इसके अनुसार 15 डिग्री की अनुमति है. अगर नियम ने कहा कि कोई गेंदबाज संदिग्ध है तो अंपायर उन्हें बुला नहीं सकते लेकिन उनकी रिपोर्ट कर सकते हैं और गेंदबाजों को समीक्षा परीक्षण से गुजरना ही पड़ेगा.’