भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने इंग्लैंड दौरे का शानदार आगाज किया है. उन्होंने पांच टेस्ट की सीरीज के पहले ही मैच में सैकड़ा जड़कर विदेशी जमीन पर अब तक शतक नहीं जड़ पाने के सूखे को भी खत्म कर दिया. मुरली विजय ने 361 गेंदों का सामना करके 146 रन बनाए जिसमें 25 चौके और 1 छक्का शामिल है. मुरली विजय ने इस दौरान कई अनोखे रिकॉर्ड भी बनाए.
1. टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा 135 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में मुरली विजय चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने यह कारनामा 15 बार किया है. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 13 बार यह आंकड़ा पार किया. वहीं गौतम गंभीर 6 बार ऐसा करने में कामयाब हुए हैं. मुरली विजय ने यह कारनामा 4 बार किया है. गौर करने वाली बात यह भी है कि मुरली विजय ने अपने टेस्ट करियर में इतने ही शतक जड़े हैं. यानी उन्होंने हर मौके पर 135 का आंकड़ा को छुआ.
2. मुरली विजय के 146 रन, ट्रेट ब्रिज मैदान पर किसी भी भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था. उन्होंने 2011 में 117 रन बनाए थे.
3. मुरली विजय की सेंचुरी ट्रेंट ब्रिज मैदान पर जड़ा गया 100वां टेस्ट शतक है. यह दुनिया का 10वां ग्राउंड है जहां 100 या उससे ज्यादा शतक जड़े जा चुके हैं. इनमें से 5 क्रिकेट मैदान इंग्लैंड के ही हैं.