scorecardresearch
 

एटीपी वर्ल्ड टूर: मरे और फेडरर होंगे आमने-सामने

ब्रिटेन के एंडी मरे ने ग्रुप-बी के एक मैच में मिलॉस राओनिक को हराकर एटपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना कायम रखी है. एक अन्य मैच में दूसरे वरीय स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर ने भी चौथे वरीय जापान के की निशिकोरी को हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की.

Advertisement
X
File photo: मरे और फेडरर
File photo: मरे और फेडरर

ब्रिटेन के एंडी मरे ने ग्रुप-बी के एक मैच में मिलॉस राओनिक को हराकर एटपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना कायम रखी है. एक अन्य मैच में दूसरे वरीय स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर ने भी चौथे वरीय जापान के की निशिकोरी को हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की.

Advertisement

अपने पहले मैच में निशिकोरी से हार का सामना करने वाले मरे ने सातवें वरीय कनाडा के राओनिक को मंगलवार को 6-3, 7-5 से हराया. मरे अब अपने आखिरी ग्रुप मैच में गुरुवार को छह बार के चैंपियन फेडरर से भिड़ेंगे. राओनिक ने 1-2 के स्कोर के समय दो ब्रेक प्वॉइंट बचाए लेकिन दो गेम बाद ही मरे ने इसे तोड़ दिया. दूसरे सेट में भी दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के ब्रेक प्वॉइंट तोड़े लेकिन मरे आखिरकार 6-5 की बड़ी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे.

मरे की इस जीत ने ग्रुप-बी की जंग को दिलचस्प बना दिया है. इस ग्रुप के चारों खिलाड़ी अब भी सेमीफाइनल की रेस में बने हुए हैं. जीत के बाद मरे ने कहा, 'मैं गुरुवार को फेडरर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उत्साहित हूं. उनके साथ खेलना हमेशा मजेदार होता है.' दूसरी ओर 33 वर्षीय और 17 बार ग्रैंडस्लैम जीत चुके फेडरर ने निशिकोरी को 6-3, 6-2 से हराया.

Advertisement

फेडरर की इस साल की यह 70वीं जीत है. एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में खेल रहे पहले एशियाई खिलाड़ी निशिकोरी अब गुरुवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में राओनिक से भिड़ेंगे.

इनपुटः IANS से

Advertisement
Advertisement