scorecardresearch
 

मुश्‍ताक अहमद ने डेयरडेविल्‍स का कोच बनने की पेशकश ठुकराई, दिल्‍ली की टीम ने खारिज किया दावा

पाकिस्‍तान के पूर्व स्पिनर मुश्‍ताक अहमद को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की पेशकश को लेकर सस्‍पेंस की स्थिति पैदा हो गई है.

Advertisement
X
पूर्व स्पिनर मुश्‍ताक अहमद
पूर्व स्पिनर मुश्‍ताक अहमद

पाकिस्‍तान के पूर्व स्पिनर मुश्‍ताक अहमद को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की पेशकश को लेकर सस्‍पेंस की स्थिति पैदा हो गई है. मुश्ताक ने दावा किया है कि उन्‍होंने दिल्ली डेयरडेविल्स का आईपीएल के बाकी सत्र में स्पिन कोच बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था क्योंकि उनका पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का स्पिन सलाहकार बनना तय है. वहीं, डेयरडेविल्‍स टीम ने पाकिस्‍तानी क्रिकेटर के दावे को गलत ठहराया है.

Advertisement

क्‍या है मुश्‍ताक का दावा?
मुश्ताक ने कहा कि उनके एजेंट को दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच गैरी कर्स्‍टन का ईमेल मिला था जो जानना चाहते थे कि मुश्ताक आईपीएल के बाकी सत्र के लिये उपलब्ध रहेंगे. मुश्ताक ने कहा, 'दुर्भाग्य से मैं गैरी को हां नहीं कह पाया क्योंकि मैं यह इंतजार कर रहा हूं कि पीसीबी स्पिन गेंदबाजी सलाहकार पद के लिये मेरा आवेदन स्वीकार करेगा या नहीं. इसके अलावा मैं अपने परिवार के साथ भी कुछ समय बिताना चाहता हूं.

किसी से संपर्क नहीं किया: डेयरडेविल्‍स
दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने साफ किया कि मुश्ताक अहमद से आईपीएल में टीम के स्पिन सलाहकार की भूमिका फिर निभाने के लिये कभी संपर्क नहीं किया गया. दुआ ने कहा, 'दिल्ली डेयरडेविल्स ने मौजूदा सहयोगी स्टाफ के अलावा किसी से संपर्क नहीं किया. किसी का भी इस तरह का दावा सरासर गलत है.

Advertisement

हेमंत ने कहा कि टीम प्रबंधन मौजूदा सहयोगी स्टाफ से खुश है और किसी और की नियुक्ति की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, 'हमें मौजूदा सहयोगी स्टाफ पर पूरा विश्वास है. हमें यकीन है कि वे अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और किसी और को नियुक्त करने की कोई जरूरत नहीं है.'

Advertisement
Advertisement