भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में शानदार प्रदर्शन के बाद अच्छी लय में हैं, जिससे वह बिना किसी दबाव के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर पाए.
30 साल के शमी का यह आईपीएल सीजन सर्वश्रेष्ठ रहा, जिसमें उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए 20 विकेट चटकाए, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ ‘डबल सुपर ओवर’ मैच में 5 रनों का शानदार बचाव करना भी शामिल रहा.
शमी ने शनिवार को बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मेरे प्रदर्शन ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया और मुझे सही स्थिति में पहुंचा दिया.’
शमी को लगता है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन ने उन पर से दबाव हटा दिया. उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ा फायदा यह है कि मैं अब बिना किसी दबाव के आगामी सीरीज के लिए तैयारी कर सकता हूं. मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है. मैं इस समय काफी सहज हूं.’
The master and his apprentice
— BCCI (@BCCI) November 17, 2020
When @MdShami11 and Siraj bowled in tandem at #TeamIndia's nets. Fast and accurate! 🔥🔥 pic.twitter.com/kt624gXp6V
उन्होंने कहा, ‘मैंने लॉकडाउन में अपनी गेंदबाजी और अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. मैं जानता था कि आईपीएल का आयोजन होना ही है और मैं इसके लिए खुद ही तैयारी में जुटा था.’
शमी ने कहा कि इस दौरे पर टेस्ट सीरीज उनके लिए प्राथमिकता है और वह पिछले एक हफ्ते से ट्रेनिंग सत्र के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह दौरा काफी लंबा होगा. शुरुआत सफेद गेंद के क्रिकेट से होगी, जिसके बाद गुलाबी और लाल गेंद के टेस्ट खेले जाएंगे. मेरा ध्यान हमेशा लाल गेंद का क्रिकेट रहा है और मैं अपनी लेंथ और सीम मूवमेंट पर काम कर रहा हूं.’