scorecardresearch
 

श्रीनिवासन के भाई रामचंद्रन बने IOA चीफ, ओलंपिक में भारत की वापसी का रास्ता साफ

बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन के छोटे भाई रामचंद्रन भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के नए मुखिया होंगे. रविवार को हुए चुनाव में उन्हें संस्था का चीफ चुन लिया गया. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले वह एकमात्र उम्मीदवार थे. मैच फिक्सिंग विवाद में घिरे रहे श्रीनिवासन अब आईसीसी के चेयरमैन बनने की तैयारी में हैं.

Advertisement
X
नारायण रामचंद्रन
नारायण रामचंद्रन

बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन के छोटे भाई रामचंद्रन भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के नए मुखिया होंगे. रविवार को हुए चुनाव में उन्हें संस्था का चीफ चुन लिया गया. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले वह एकमात्र उम्मीदवार थे. मैच फिक्सिंग विवाद में घिरे रहे श्रीनिवासन अब आईसीसी के चेयरमैन बनने की तैयारी में हैं.

रामचंद्रन फिलहाल विश्‍व स्‍क्‍वैश फेडरेशन के प्रमुख हैं. इसके अलावा खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट राजीव मेहता को निर्विरोध आईओए का नया महासचिव चुन लिया गया. अखिल भारतीय टेनिस संघ के प्रमुख अनिल खन्ना कोषाध्यक्ष जबकि वीरेंद्र नानावती निर्विरोध सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चुने गए. अब केवल वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव होंगे. इस पद के लिए नौ उम्‍मीदवार मैदान में हैं.

Advertisement

चुनाव के बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) की तरफ से 14 महीने सस्‍पेंड रहने के बाद अब ओलंपिक में भारत की वापसी का रास्‍ता साफ हो जाएगा. ओलंपिक समिति ने चार दिसंबर 2012 को यह कहते हुए आईओए को निलंबित कर दिया था कि खेल संघों के चुनाव में सरकार दखल देती है और दागी लोगों को चुनाव लड़ने की इजाजत दी जाती है. बावजूद इसके, अगले दिन पांच दिसंबर को हुए चुनाव में अभय सिंह चौटाला को आईओए का चेयरमैन जबकि ललित भनोट को महासचिव चुना गया. हालांकि, आईओसी ने इन चुनावों को अवैध करार दिया था.

Advertisement
Advertisement