रफेल नडाल ने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर पर अपना दबदबा कायम रखते हुए शुक्रवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना स्टेनिसलास वावरिंका से होगा.
स्पेन के शीर्ष वरीय नडाल ने दो घंटे और 24 मिनट चले सेमीफाइनल में दबदबा बनाते हुए 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर को 7-6, 6-6, 6-3 से हराया. विंबलडन 2007 फाइनल के बाद से नडाल को ग्रैंडस्लैम में हराने में विफल रहे फेडरर को बेहतर प्रदर्शन का भरोसा था लेकिन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने उन्हें लय में आने का मौका नहीं दिया.
यह इन दोनों दिग्गज खिलाडि़यों के बीच 33वां मुकाबला था जिसमें से नडाल ने 23 बार जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ 10 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. नडाल ने ग्रैंडस्लैम में पिछली बार भिडंत में जीत दर्ज की थी. वर्ष 2009 के चैम्पियन नडाल तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में उतरेंगे और उन्हें आठवें वरीय स्विट्जरलैंड के वावरिंका के खिलाफ 12 मैचों में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है.
नडाल ने कहा, पहले सेट के अंत में हमने कुछ मुश्किल रैली खेलीं और मैंने रोजर का डटकर सामना किया जो काफी आक्रामक होकर खेलने का प्रयास कर रहा था. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ये मैंने टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ मैच खेला और मैं बेहद खुश हूं. इस हार के साथ फेडरर ने स्विट्जरलैंड के नंबर एक खिलाड़ी का सम्मान भी वावरिंका को गंवा दिया. वह 2001 से स्विट्जरलैंड के नंबर एक खिलाड़ी थे.
बायें हाथ में बड़े छाले के बावजूद नडाल सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान फेडरर के खिलाफ लगातार मजबूत होते गए और उन्होंने चार बार फेडरर की सर्विस तोड़ी जबकि सिर्फ एक बार अपनी सर्विस गंवाई. नडाल ने 28 विनर लगाए जबकि सिर्फ 25 सहज गलतियां की. दूसरी तरफ दबाव में खेल रहे फेडरर ने 50 सहज गलतियां की और नेट पर 42 में से सिर्फ 23 अंक जीते.
नडाल रविवार को किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 19वीं बार फाइनल में खेलेंगे. वह अमेरिका के पीट सम्प्रास के 14 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी के इरादे से उतरेंगे और अगर जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं तो फेडरर के बाद सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वालों की सूची में संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.
फेडरर ने पहले सेट में दो ब्रेक प्वाइंट बचाए और मुकाबला टाईब्रेकर तक खिंचा जिसके वाली में गलतियों के कारण नडाल को दो सेट प्वाइंट मिल गए और स्पेन के खिलाड़ी ने पहला सेट जीत लिया. दूसरे सेट में नडाल हावी हो गए. उनके मैदानी शाट दमदार थे जिससे फेडरर दबाव में आ गए. नडाल ने छठे गेम में फेडरर की सर्विस तोड़कर बढ़त बनाई और फिर आसानी से दूसरा सेट भी जीत लिया. तीसरे सेट में नडाल और फेडरर दोनों ने शुरुआत में ही एक दूसरे की सर्विस तोड़ी. नडाल ने हालांकि सातवें गेम में दोबारा फेडरर की सर्विस तोड़कर 4-3 की बढ़त के साथ जीत की ओर कदम बढ़ाए. नडाल ने नौवें गेम में भी फेडरर की सर्विस तोड़ी और अपने दूसरे मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की.