वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने रोजर्स कप टूर्नामेंट (टोरंटो मास्टर्स) का खिताब अपने नाम किया है. नडाल ने फाइनल में ग्रीस के 20 साल के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को मात दी.
King in Canada 🇨🇦@RafaelNadal wins 80th ATP title 6-2 7-6(4) over Tsitsipas.#RogersCup pic.twitter.com/8TaOxxmHnR
— Tennis TV (@TennisTV) August 12, 2018
स्पेन के दिग्गज नडाल ने बर्थडे ब्वॉय स्टेफानोस को खिताबी मुकाबले में 6-2, 7-6 (7-4) से हराया. यह मुकाबला महज 1 घंटे 45 तक चला. इसके साथ ही नडाल ने करियर का 80वां खिताब अपने नाम किया.
स्टेफानोस ने फाइनल तक का सफर तय करने के लिए शीर्ष-10 में शामिल खिलाड़ियों डोमिनिक थिएम, नोवाक जोकोविच और एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात दी, लेकिन वह खिताब हासिल करने से चूक गए.
सिनसिनाटी मास्टर्स से हटे नडाल
नडाल ने खिताबी जीत के बाद बयान में कहा कि फिटनेस बनाए रखने के लिए उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव का फैसला किया है. नडाल ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए दुख है कि मैं इस साल सिनसिनाटी में नहीं खेलूंगा.’ उल्लेखनीय है कि इस महीने होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारी के लिए वह अगले हफ्ते होने वाले एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स से हट गए हैं.