scorecardresearch
 

फ्रेंच ओपन: नडाल सेमीफाइनल में, 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब से दो जीत दूर

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब 34 साल के नडाल का मुकाबला अर्जेंटीना के 12वीं सीड डिएगो श्वार्ट्जमैन से होगा.

Advertisement
X
RafaelNadal @rolandgarros
RafaelNadal @rolandgarros
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लाल बजरी पर किंग नडाल एक ओर उपलब्धि की ओर
  • फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम की बराबरी के लिए चाहिए सिर्फ दो जीत
  • 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के प्रयास में जुटे नडाल

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बना ली. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इटली के 19 साल के जानिक सिनर को 7-6(4), 6-4, 6-1 से मात दी.

Advertisement

राफेल नडाल रोलां गैरो पर 13वीं बार सेमीफाइनल में पहुंच गए. अब 34 साल के इस धुरंधर का मुकाबला अर्जेंटीना के 12वीं सीड डिएगो श्वार्ट्जमैन से होगा. ये वही श्वार्ट्जमैन है, जिन्होंने पिछले महीने इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में नडाल को मात दी थी. 

रोलां गैरो पर नडाल का ये 100वां मैच था. यह उनकी रिकॉर्ड 98वीं जीत रही. यहां अब तक उन्होंने दो ही मुकाबले गंवाए हैं.

13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के प्रयास में जुटे नडाल कामयाब रहे तो फ्रेंच ओपन में खिताब से उनकी मेजर ट्रॉफियों की संख्या 20 हो जाएगी और वह रोजर फेडरर के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच जाएंगे. 

रोलां गैरो के बादशाह 12 बार के चैम्पियन नडाल को इटली के 19 साल के जानिक सिनर से शुरू में चुनौती मिली, लेकिन इसके बाद उन्हें 7-6 (4), 6-4, 6-1 से मैच जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. सर्द हवाएं चल रही थीं और ऐसे में यह मैच स्थानीय समयानुसार रात लगभग एक बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ.

Advertisement

इससे पहले अर्जेंटीना के 12वें वरीय श्वार्ट्जमैन ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में यूएस ओपन चैम्पियन और रोलां गैरो में दो बार के उपविजेता डोमिनिक थीम को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 7-6 (1), 5-7, 6-7 (6), 7-6 (5), 6-2 से हराया था.

फ्रेंच ओपन में इस बार देर रात तक भी मुकाबले हो रहे हैं क्योंकि पहली बार इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में दूधिया रोशनी का उपयोग किया जा रहा है. नडाल ने मैच के बाद कहा, ‘निश्चित तौर पर तड़के एक बजकर 30 मिनट पर मैच का समापन आदर्श स्थिति नहीं है. यहां बहुत सर्दी है. ईमानदारी से कहूं तो टेनिस खेलने के लिए मौसम बहुत बहुत ठंडा है. इस तरह की परिस्थितियों में खेलना शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है.’ 

उधर, अर्जेंटीना की नादिया पोदोरोस्का तीसरी वरीयता प्राप्त इलेना स्वितोलिना को हराकर ओपन युग में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालिफायर बन गईं. रोलां गैरो में पहुंचने से पहले कभी मुख्य ड्रॉ का मैच नहीं जीत पाने वाली पोदोरोस्का ने 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की. अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला पोलैंड की 19 साल की इगा स्वियातेक से होगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement