वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने चोट के कारण पेरिस मास्टर्स से अपना नाम वापस ले लिया है. उरुग्वे के पाब्लो कुएवास को मात देने के बाद गुरुवार रात नडाल ने कहा था कि उनका घुटना सौ फीसदी ठीक नहीं है.
क्वार्टर फाइनल में सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक के साथ भिड़ने वाले नडाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं आज जैसा हूं, उसमें अपने आप को तीन और मैच खेलने की स्थिति में नहीं पाता.' उन्होंने कहा, 'घुटना थोड़ा बहुत परेशान कर रहा है, लेकिन बीच-बीच में स्थिति काफी खराब हो जाती है.'
नडाल का साल 2017 शानदार रहा है. वह इस साल दो ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने में सफल रहे हैं. 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने एटीपी फाइनल्स को ध्यान में रखते हुए कहा, 'मेरे लिए यह सिर्फ लंदन की बात नहीं है, यह लंबे समय की बात है.' एटीपी फाइनल्स 12 से 19 नवंबर तक लंदन में खेले जाएंगे.
"I'm going to try my best to be playing in London." -@RafaelNadal
Nadal remarks on withdrawing from @RolexPMasters pic.twitter.com/42MghDWS6c
— Tennis Channel (@TennisChannel) November 3, 2017