लाल बजरी के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में जगह बना ली है. वहीं, 2015 के विजेता स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. रोलां गैरो पर नडाल की यह रिकॉर्ड 96वीं जीत है. यहां अब तक उन्होंने दो ही मुकाबले गंवाए हैं.
अपने 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में 34 साल के नडाल ने शुक्रवार को फिलिपे चार्टर कोर्ट पर खेल गए मैच में इटली के स्टेफानो ट्रावागलिया को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-0 से मात दी. यह मैच एक घंटे 35 मिनट तक चला.
Un pas de plus...@RafaelNadal écarte Stefano Traviglia 6-1 6-4 6-0 et passe en huitièmes de finale. #RolandGarros pic.twitter.com/NEfvd0r3vP
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 2, 2020
मैच के बाद नडाल ने कहा, 'काफी सारे महीने बिना टेनिस के बिताने के बाद हम लोग अजीब स्थिति में हैं, खासकर मेरे लिए क्योंकि मैं अमेरिका ओपन में नहीं खेला था. मुझे नहीं पता कि यह पॉजिटिव था या निगेटिव. लेकिन मैं पॉजिटिव चीजों की तरफ देखता हूं. मैंने स्टेफानो जैसे खिलाड़ी के सामने अच्छा खेल खेला और जीत हासिल की.'
अगले दौर में नडाल का सामना अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा से होगा. वहीं, अन्य पुरुष एकल वर्ग के एक और मैच में वावरिंका को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उन्हें वाइल्ड कार्ड से आए विश्व के 239 नंबर के खिलाड़ी ह्यूगो गैस्टन ने 2-6, 6-3, 6-3, 4-6, 6-0 से हरा दिया.