नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 199 रन बना लिए हैं. मैट प्रायर 34 और जोए रूट 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर से अभी तक इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके हैं.
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन टीम का स्कोर तीन रन ही था जब इशांत शर्मा ने निक कॉम्प्टन को कप्तान एम एस धोनी के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दे दिया.
कॉम्प्टन 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक इस बार महज एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. कुक को इशांत शर्मा में पगबाधा आउट किया. 16 रनों तक दो विकेट गंवाने के बाद जोनाथन ट्रॉट और केविन पीटरसन ने पारी को संभाला.
दोनों ने मिलकर इंग्लैंड का स्कोर 102 रनों तक पहुंचाया लेकिन टेस्ट टीम में शामिल हुए रवींद्र जडेजा ने ट्रॉट को पवेलियन भेज कर इस साझेदारी का अंत किया. ट्रॉट 44 रन बनाकर आउट हुए. बल्लेबाजी करने आए इयान बेल को पीयूष चावला ने चलता किया.
केविन पीटरसन के रूप में इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा. पीटरसन 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पीटरसन का विकेट जडेजा ने झटका. इसके बाद रूट और प्रायर ने पारी को संभाला और आगे बढ़ाया.
दोनों ने मिलकर स्कोर को 139 रनों से 199 रनों तक पहुंचाया. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने अंतिम एकादश टीम में दो परिवर्तन किए. तेज गेंदबाज स्टीवन फिन की जगह टिम ब्रेसनन और समित पटेल की जगह जोए रूट को शामिल किया. जोए अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
भारत ने भी अपनी अंतिम एकादश टीम में दो परिवर्तन किए हैं. युवराज सिंह की जगह हरफनमौला रवींद्र जडेजा और जहीर खान की जगह लेग स्पिनर पीयूष चावला को टीम में जगह दी गई है.
इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई और कोलकाता में लगातार दो टेस्ट मैचों में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम पर चार टेस्ट मैचों की यह सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है.