नागपुर टेस्ट मैच में के दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी स्थिति मजबूत करते हुए 330 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद पहली पारी में मेजबान टीम के 87 रनों तक 4 विकेट झटक लिए हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली नाबाद लौटे.
भारत की ओर से धोनी 8 और कोहली 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले इंग्लैंड ने 199 पर पांच विकेट से आगे खेलते हुए पहली पारी में 330 रन बना लिए. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज जोए रूट (73) और मैट प्रायर (57) अर्धशतकीय पारी खेली.
निचले क्रम में ग्रीम स्वान ने 56 रनों की उपयोगी पारी खेलकर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पीयूष चावला ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
चावला के अलावा इशांत शर्मा ने तीन, रवींद्र जडेजा ने 2 और आर अश्विन ने एक विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से केविन पीटरसन ने भी 73 रनों की पारी खेली. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और वीरेंद्र सहवाग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
गौतम गंभीर ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर स्कोर को 59 रनों तक ही पहुंचाया कि स्वान ने पुजारा का विकेट लेकर भारत को दूसरा बड़ा झटका दिया. इसके बाद तेंदुलकर महज 2 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए.
गौतम गंभीर के रूप में भारत को चौथा झटका लगा. गंभीर 37 रन बनाकर एंडरसन का तीसरा शिकार बने. इसके बाद धोनी और कोहली ने मिलकर कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. इंग्लैंड के लिए एंडरसन ने 3 जबकि स्वान ने एक विकेट लिया.