scorecardresearch
 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीजः घायल रिद्धिमान साहा की जगह नमन ओझा शामिल

विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट के लिए घायल रिद्धिमान साहा की जगह टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
X
नमन ओझा
नमन ओझा

विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट के लिए घायल रिद्धिमान साहा की जगह टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने साहा की जगह नमन ओझा को चुना है. ओझा जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे.’

ओझा को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ हाल ही में खेले गए चार दिवसीय मैच में दोहरा शतक जड़ने के कारण टीम में जगह मिली है. हालांकि ओझा ने अभी तक भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है.

चोटिल रिद्धिमान साहा ने अब तक खेले दो टेस्ट मैचों में 18.50 की औसत से 74 रन बनाये हैं. उनका सर्वोत्तम स्कोर 36 रन रहा है. उन्होंने पहला टेस्ट फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला. पहली पारी में बिना खाता खोले आउट होने वाले साहा ने इस मैच की दूसरी पारी में 36 रन बनाये.

साहा ने दूसरा टेस्ट दो साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला. यहां उन्होंने पहली पारी में उपयोगी 35 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement