विकेटकीपर-बल्लेबाज नमन ओझा के शतक ने भारत 'ए' को बढ़त दिलाई है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में चल रहे दूसरे अनाधिकृत मैच के तीसरे दिन भारत ए' पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया 'ए' से आगे हो गया है.
मैच के दूसरे दिन मंगलवार को ओझा ने 134 गेंदों पर 110 रन बनाए. मैदान पर पहले उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 423 रन बनाकर ढेर हो गई. जवाबी पारी में ओझा और उमेश यादव ने मिलकर भारत को 78 रनों की बढ़त दिलाई. उमेश यादव ने 66 गेंदों पर 90 रन जड़े. भारत की पहली पारी 501 रनों पर सिमट गई है.
पहले टेस्ट मैच में भी ओझा ने दोहरा शतक मारा था. वह मैच भी ब्रिसबेन के ऐलन बॉर्डर स्टेडियम में खेला गया था.