scorecardresearch
 

महिला खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोप में जिम्नास्ट और कोच गिरफ्तार

आगामी एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए नेशनल कैंप में शिरकत करने वाले जिम्नास्ट और कोच को पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आगामी एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए नेशनल कैंप में शिरकत करने वाले जिम्नास्ट और कोच को पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन पर इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महिला जिम्नास्ट का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मंगलवार को घटना की जानकारी दी.

Advertisement

सोमवार को 29 साल की महिला खिलाड़ी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आइपी एस्टेट थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है.

महिला जिम्नास्ट ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 2 सितंबर की शाम को जिम्नास्टिक सेशन के दौरान आरोपी कोच और खिलाड़ी ने उसके साथ छेड़छाड़ की.

पीड़ित खिलाड़ी का कहना था कि दोनों आरोपियों ने उसके कपड़ों पर आपत्तिजनक कमेंट किए और फब्तियां कसीं.

पुलिस ने बताया कि महिला खिलाड़ी ने घटना के बारे में अपने कोच को अवगत करा दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement