scorecardresearch
 

धोनी की आलोचना करने पर स्टीव वॉ पर सिद्धू का वार

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय टीम को मुंबई टेस्ट में तीन स्पिनरों के साथ उतरने की सलाह देते हुए बुधवार को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ को आड़े हाथों लिया जिन्होंने टर्निंग विकेट बनाने के लिये महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना की थी.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय टीम को मुंबई टेस्ट में तीन स्पिनरों के साथ उतरने की सलाह देते हुए बुधवार को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ को आड़े हाथों लिया जिन्होंने टर्निंग विकेट बनाने के लिये महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना की थी.

Advertisement

सिद्धू ने कहा कि जब भारत को इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में अनुकूल पिचें नहीं मिलती तो फिर एलिस्टेयर कुक की अगुवाई वाली टीम के लिये भी रेड कार्पेट बिछाने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘स्टीव वॉ से पूछिये कि क्या वे हमें पर्थ में टर्निंग ट्रैक देते हैं. जब हमारी टीम वहां जाती है तो हमारी टीम भी शुरू में उन पिचों पर नहीं खेल पाती है. स्टीव वॉ क्या चाहते हैं कि हम उन्हें (इंग्लैंड को) यह सीरीज प्लेट में रखकर इनाम में दें. धोनी पिच केवल अपने लिये नहीं बना रहे हैं. ये दोनों टीमों के लिये है.’

सिद्धू ने कहा कि भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिये हर हाल में टर्निंग विकेट बनानी चाहिए क्योंकि यह इंग्लैंड की कमजोरी है. उन्होंने कहा, ‘ये सीरीज लाल कार्पेट बिछाने के लिये नहीं है. ये सीरीज जीतने के लिये है. अंग्रेज लोग आये हैं उन्हें अच्छी पिचें दो ये सब बातें बकवास हैं. हम लोग जब वहां जाते हैं क्या वे टर्निंग विकेट बनाते हैं. भारतीय क्रिकेट के लिये यह सीरीज जीतना बहुत जरूरी है. यह सीरीज विरोधी टीम की हौसलाअफजाई के लिये नहीं है.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement