कमजोर टीमों को करारी शिकस्त देने में माहिर श्रीलंका ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में नीदरलैंड को 90 गेंद बाकी रहते नौ विकेट से हरा दिया. नीदरलैंड की टीम 10.3 ओवर में सिर्फ 39 रन पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका ने पांच ओवर में एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया. यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में न्यूनतम स्कोर है. टी20 विश्व कप में इससे पहले न्यूनतम स्कोर (68 रन) आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2010 में प्रोविन्स में बनाया था. ओवरऑल टी20 में नीदरलैंड का स्कोर 2009 में हुए त्रिपुरा (30 रन) बनाम झारखंड मैच के बाद दूसरा न्यूनतम स्कोर है.
पहली बार 50 के नीचे रहा इंटरनेशनल टी20 का स्कोर
मध्यम गति के गेंदबाज एंजेलो मैथ्यूज (16 रन देकर तीन), करिश्माई स्पिनर अजंता मेंडिस (12 रन देकर तीन) और तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा (पांच रन देकर दो विकेट) के सामने पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली नीदरलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. उनका केवल एक बल्लेबाज टाम कूपर (16) दोहरे अंक में पहुंचा. यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहला अवसर है, जबकि कोई टीम 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाई. इससे पहले न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड कीनिया के नाम पर था. कीनिया ने 2013 में अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में 56 रन बनाए थे.
वनडे और टी20 में विरोधी को सबसे कम रन पर आउट किया श्रीलंका ने
इस तरह से टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले श्रीलंका के नाम पर वनडे और टी20 में विरोधी टीमों को न्यूनतम स्कोर पर आउट करने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. श्रीलंका ने 2004 में एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को 35 रन पर ढेर कर दिया था.
श्रीलंका पहुंचा ग्रुप में टॉप पर
श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत है. उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. इससे वह चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है. यह मैच श्रीलंकाई गेंदबाजों के नाम रहा. नुवान कुलशेखरा के दोनों ओवर मेडन रहे और उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ नीदरलैंड को तूफानी शुरुआत देने वाले स्टीफन माइबर्ग को पहले ओवर में पवेलियन भी भेजा. मैथ्यूज ने अगले ओवर में माइकल स्वार्ट और वेस्ले बारासी को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया.
हैट्रिक के पहले बत्ती हुई गुल
मैथ्यूज जब हैट्रिक पर थे तभी एक टावर की बत्तियां गुल होने से मैच में व्यवधान पड़ा. पीटर बोरेन ने मैथ्यूज की हैट्रिक रोकी लेकिन अगले ओवर में इसी गेंदबाज ने उन्हें पगबाधा आउट किया. आयरलैंड के खिलाफ पावरप्ले में रिकॉर्ड 91 रन बनाने वाले नीदरलैंड का स्कोर इन पहले छह ओवर में चार विकेट पर 15 रन था जो पावरप्ले में उसका न्यूनतम स्कोर है. अब कूपर बंधुओं पर नजर थी लेकिन बेन कूपर (8) रन आउट हो गए और टाम कूपर (15) मेंडिस के जाल में फंस गए. इसके बाद मालिंगा और मेंडिस ने पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगाई. नीदरलैंड ने आखिरी पांच विकेट छह रन के अंदर गंवाए.