भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग सीरीज में 87.43 मीटर भाला फेंककर खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन कई दिग्गजों के बीच उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने दूसरे प्रयास में 87.43 मीटर भाला फेंका और इस बीच 86.48 मीटर का अपना पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 2016 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में बनाया था.
Did my personal best throw today of 87.43 m and also a new Indian National record at DOHA diamond league💎2018 #DiamondLeague #RoadToTheFinal #nike #javelin #gatorade pic.twitter.com/FQ1Tf3pn7J
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) May 4, 2018
जर्मनी के ओलंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर ने 91.78 मीटर के साथ स्वर्ण, जोहानेस वेट्टर (91.56 मीटर) ने रजत और आंद्रियास होफमैन (90.08 मीटर) ने कांस्य पदक जीता.
नीरज ने इस तरह 2017 लंदन विश्व चैंपिनशिप के रजत पदकधारी जैकब वादलेजिच को पीछे छोड़ा, जो 86.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से पांचवें स्थान पर रहे. 20 साल के नीरज अब 26 मई को डायमंडल लीग सीरीज के दूसरे चरण में भाग लेंगे, जिसमें फिर उनका सामना इन्हीं धुरंधरों से होगा.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा कभी भाले के लिए तरसते थे, लेकिन आज तस्वीर बदल चुकी है. वह अपनी मेहनत के बल पर कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं.
दरअसल, शुरुआती वर्षों में नीरज के पास अभ्यास के लिए भाला भी नहीं होता था. उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया, कामचलाऊ भाला खरीदकर उन्होंने हर दिन आठ घंटे अभ्यास किया. इसी का नतीजा है कि आज वह भारत के चैंपियन एथलीट हैं.