भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल मुकाबले में नेपाल से हार गई. इसके साथ ही सैग खेलों में स्वर्ण पदक पाने का लंबा इंतजार भी जारी रहा. भारत को 1995 के बाद से सैग खेल में स्वर्ण पदक नहीं मिल सका है.
गुवाहाटी में हो रहे 12वें सैग खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम को नेपाल के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. रोमांचक फाइनल में भारत ने 31वें मिनट में होलीचरण नारजरी के गोल की मदद से बढ़त बनाई जिन्होंने पेनल्टी किक को गोल में बदला.
हालांकि मध्यांतर तक भारतीय टीम 1-0 से आगे थी. नेपाल ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में हालांकि दूसरे हाफ में जोरदार वापसी की. भारत को इस तरह रजत पदक से संतोष करना पड़ा. वहीं बांग्लादेश ने तीसरे स्थान के प्ले आफ में मालदीव को पेनल्टी शूट आउट में 7-6 से हराकर कांस्य पदक जीता.
बता दें कि भारत ने सैग खेलों में पिछली बार 1995 में मद्रास में स्वर्ण पदक जीता था और इसके बाद टीम ने आज के फाइनल सहित दो बार खिताबी मुकाबले में हिस्सा लिया और दोनों बार उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत 2004 में इस्लामाबाद में फाइनल में पाकिस्तान से हार गया था. वहीं वर्ष 2006 और 2010 में टीम फाइनल में नहीं पहुंची.