scorecardresearch
 

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने को बेताब नेटबॉल टीम

उत्साह से लबरेज भारतीय नेटबॉल टीम त्यागराज स्टेडियम में विश्व विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यहां उतरकर राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करने को कोशिश करेगी.

Advertisement
X

Advertisement

उत्साह से लबरेज भारतीय नेटबॉल टीम त्यागराज स्टेडियम में विश्व विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यहां उतरकर राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करने को कोशिश करेगी.

भारतीय टीम को इन खेलों की नेटबॉल स्पर्धा के ग्रुप बी में रखा गया है जिसमें उसके साथ आस्ट्रेलिया, मालवी, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, जमैका और समोआ की टीमें हैं. भारत अपने अभियान की शुरूआत मंगलवार को शीर्ष वरीय आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी.

नेटबाल में भाग ले रही कुल 12 टीमों जहां आस्ट्रेलिया की वरीयता पहली है वही भारत अंतिम यानी 12वीं वरीयता प्राप्त है लेकिन भारतीय कोच पांचाली तातके का कहना है कि टीम युवा है और कोई भी उलटफेर करने का दम रखती है.

पांचाली ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया की अनुभवी टीम है. हम पहली बार विश्व विजेता के सामने मैदान पर उतरेंगे. हमारी टीम को कोशिश सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की होगी ताकि आगे के मैचों के लिए अच्छा अनुभवा हासिल किया जा सके.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी कोशिश होगी विश्व चैंपियन को कड़ी टक्कर दें. इस मैच से हमें जो अनुभव हासिल होगा हमें उसका फायदा अगले मैचों में होगा. हमारी कोशिश होगी कि कुछ उलटफेर करके सेमीफाइनल में जगह बनाई जाए.’
पांचाली ने कहा कि खेलों में कुछ भी नामुमकिन नहीं होता है और अगर लड़कियों ने एकजुटता दिखाई तो कुछ भी संभव है. उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि आस्ट्रेलियाई टीम के पास लंबा अनुभव है लेकिन करिश्मे होते हैं और खेलों में कुछ भी हो सकता है.’ भारतीय कप्तान प्राची तेहलान ने कहा कि पूरी टीम ने पिछले दो साल से काफी मेहनत की है और अब कमर कसके मैदान में उतरने का समय आ गया है.

Advertisement

प्राची ने कहा, ‘पूरी टीम ने पिछले दो साल से मिलकर मेहनत की है और एकजुटता के साथ मैदान में उतरने का समय आ गया है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने आस्ट्रेलिया का दौरा किया है और हमने वहां देखा कि यह टीम कैसे खेलती है. इसके अलावा हमने दिग्गज टीमों के पुराने मैचों की वीडियो भी देखी है और हमें अहसास है कि वे किस स्तर का खेल खेलती हैं.’ प्राची ने कहा, ‘हम कोशिश करेंगे कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा अनुभव लेकर आगे के मैचों में जाएं ताकि इसका फायदा अन्य मैचों में मिले.’

Advertisement
Advertisement