scorecardresearch
 

नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड चैंपियन स्पेन को रौंदाकर 5-1 से मैच अपने नाम किया

ब्राजील में चल रहे फीफा वर्ल्‍ड कप 2014 में शुक्रवार को पिछले विश्‍व चैंपियन स्‍पेन को नीदरलैंड ने करारी मात दी. नीदरलैंड ने जबदस्‍त खेलते हुए 5-1 से मैच अपने नाम किया.

Advertisement
X
फोटो: AP
12
फोटो: AP

ब्राजील में चल रहे फीफा वर्ल्‍ड कप 2014 में शुक्रवार को पिछले विश्‍व चैंपियन स्‍पेन को नीदरलैंड्स ने करारी मात दी. नीदरलैंड्स ने जबरदस्‍त खेलते हुए 5-1 से मैच अपने नाम किया.

Advertisement

साल्वाडोर का स्टेडियम मैच देखने के लिए दर्शकों से खचाखच भरा था. स्पेन और नीदरलैंड्स के लिए यह ग्रुप-बी का पहला मैच था. इनके अलावा इस ग्रुप में चिली और ऑस्ट्रेलिया हैं. मैच में पहला गोल स्‍पेन ने किया, लेकिन बाद ने नीदरलैंड्स ने पांच गोल दाग कर मैच अपने नाम कर लिया.

मैच के 27वें मिनट में स्पेन के शैबी अलोंसो ने पेनल्टी किक को गोल में बदलकर स्पेन को 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई, लेकिन इसके बाद नीदरलैंड्स ने भी जवाबी हमले शुरू कर दिए. 53वें मिनट में नीदरलैंड्स के रॉबन ने पेनल्टी एरिया में मिले पास पर जानदार शॉट लगाया और अपनी टीम के लिए गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया. इसके बाद से नीदरलैंड्स के उत्‍साहित खिलाड़‍ियों ने जोरदार प्रदर्शन दिखाया और तीन गोल दागकर मैच को अपने नाम किया.

Advertisement
Advertisement