scorecardresearch
 

फीफा वर्ल्ड कपः मैक्सिको को हराकर अंतिम आठ में पहुंचा नीदरलैंड्स

इंजुरी टाइम में पेनाल्टी पर क्लॉस जॉन हंटेलार के गोल की मदद से नीदरलैंड्स ने शानदार वापसी करते हुए मैक्सिको को 2-1 से हराकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

Advertisement
X
क्लॉस जॉन हंटेलार
क्लॉस जॉन हंटेलार

इंजुरी टाइम में पेनाल्टी पर क्लॉस जॉन हंटेलार के गोल की मदद से नीदरलैंड्स ने शानदार वापसी करते हुए मैक्सिको को 2-1 से हराकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. डच टीम 88वें मिनट तक एक गोल से पिछड़ रही थी लेकिन इसके बाद तीन मिनट के भीतर उसने दो गोल करके मैच का नक्शा ही बदल दिया.

Advertisement

मैक्सिको के लिये 48वें मिनट में जियोवानी दोस सांतोस ने पहला गोल दागा. ऐसा लगने लगा था कि मैक्सिको 1986 के बाद पहली बार विश्व कप के अंतिम आठ में जगह बना लेगा लेकिन वेस्ले स्नाइडर ने 88वें मिनट में नीदरलैंड्स के लिये बराबरी का गोल दागा. वहीं हंटेलार ने इंजुरी टाइम में मिली अहम पेनल्टी को गोल में बदलकर मैच को आगे अतिरिक्त समय तक नहीं खिंचने दिया. डच टीम को पेनल्टी तब मिली थी जब रफेल मार्केज ने सर्कल के भीतर आर्येन रोबेन को बाधा पहुंचाई.

मैच में 88वें मिनट तक मैक्सिको की टीम आगे बनी हुई थी. दोस सांतोस ने 48वें मिनट में छाती से गेंद को रोकते हुए बायें पैर से शॉट लगाकर गोल के भीतर डाला था. कैमरून के खिलाफ सांतोस के दो गोल ऑफसाइड करार दिये गए थे.

Advertisement

अभी तक विश्व कप में मैक्सिको के स्टार रहे गोलकीपर गुइलेरमो ओचोआ ने कुछ अच्छे शॉट्स बचाये जिनमें 57वें मिनट में स्टीफन डि व्रिज का शॉट शामिल था. वह हालांकि स्नाइडेर और हंटेलार को गोल करने से नहीं रोक सके. अब लुईस वान गाल की टीम का सामना शनिवार को सल्वाडोर में क्वार्टर फाइनल में कोस्टारिका या ग्रीस से होगा.

Advertisement
Advertisement