scorecardresearch
 

टीम इंडिया का अनुभव डेल्ही डेयरडेविल्स को कोच करने में काम आएगाः गैरी किर्स्टन

आईपीएल के पिछले सीजन में फिसड्डी रही टीम डेल्ही डेयरडेविल्स को मिल गया है गैरी किर्स्टन के रूप में नया कोच. साउथ अफ्रीका के इस पूर्व ओपनर ने ही उस टीम इंडिया को कोच किया था, जिसने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. गैरी का मानना है कि टीम इंडिया के साथ उनका अनुभव डेल्ही की इस टीम के काम आएगा.

Advertisement
X

आईपीएल के पिछले सीजन में फिसड्डी रही टीम डेल्ही डेयरडेविल्स को मिल गया है गैरी किर्स्टन के रूप में नया कोच. साउथ अफ्रीका के इस पूर्व ओपनर ने ही उस टीम इंडिया को कोच किया था, जिसने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. गैरी का मानना है कि टीम इंडिया के साथ उनका अनुभव डेल्ही की इस टीम के काम आएगा.

Advertisement

कर्स्टन के मुताबिक आपको कड़ी मेहनत करके अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा.  कई बार टीम का खराब प्रदर्शन बुरी बात नहीं होता क्योंकि इससे सुधार का मौका मिलता है.मुझे उम्मीद है कि दिल्ली डेयरडेविल्स का भविष्य उज्ज्वल होगा.उन्होेंने कहा , हमें काफी काम करना है. मुझे भारत में काम करने का अनुभव है, जो मददगार साबित होगा. लेकिन प्रदर्शन के मामले में कोई गारंटी नहीं दी जा सकती.

गौरतलब है कि पिछले साल आईपीएल में बदतर प्रदर्शन के बाद दिल्ली टीम ने कस्र्टन को तीन साल के लिये मुख्य कोच बनाया है. कर्स्टन ने कहा कि वह इस भूमिका को लेकर काफी रोमांचित हैं. उन्होंने कहा , मुझे इसका इंतजार है. भारत में लौटकर अच्छा लग रहा है. मुझे भारत बहुत पसंद है.

Advertisement
Advertisement