अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा घोषित नए नियमों को भारत की घरेलू स्पर्धाओं में एक जून से लागू किया जाएगा. हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड की आज यहां हुई बैठक में एक जून के बाद से सभी घरेलू स्पर्धाओं में 15-15 मिनट के चार क्वार्टर के मैच कराने का नियम लागू करने का फैसला किया गया.
अब हॉकी मैच 35-35 मिनट के दो हाफ की जगह 15-15 मिनट के चार क्वार्टर में खेले जाएंगे. इसके अलावा पेनल्टी कार्नर और गोल होने के बाद चालीस सेकंड का टाइम आउट दिया जाएगा. बैठक में हरबीर सिंह को 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में भागीदारी के लिए वीजा नहीं दिये जाने के मसले पर भी बात की गई. हॉकी हाकी इंडिया महासचिव नरिंदर बत्रा को आईओए के साथ इस मसले पर आगे बात करने के लिये अधिकृत किया गया.
बोर्ड ने भारतीय खाद्य निगम को एसोसिएट सदस्य बनाने पर भी मंजूरी दी. ब्योर्न इसबर्ग को हाकी इंडिया लीग 2015 का तकनीकी निदेशक और क्रेग ग्रिबल को अंपायर मैनेजर बनाने पर मंजूरी दी गई.