न्यूजीलैंड की सीनियर राष्ट्रीय हॉकी टीम ने मंगलवार को खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 2-0 से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
अभ्यास मैच में भारत ने हराया था
भारत ने टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए दो अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड की ए टीम को हराया था, लेकिन उसका फायदा उसे सीनियर टीम के खिलाफ नहीं मिला. भारत ने ऑकलैंड में दो और तीन अक्टूबर को न्यूजीलैंड-ए टीम को 3-1 और 2-1 से हराया था.
कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका गोल
मेजबान टीम के निक हेग और जारेड पांचिया ने गोल किए, लेकिन सरदार सिंह के नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी मेजबान टीम के गोलपोस्ट में सेंध नहीं लगा सका. मैच का पहला गोल पांचवें मिनट में हेग ने पेनाल्टी कार्नर के माध्यम से किया. दूसरा गोल पांचिया ने 27वें मिनट में किया, जो कि एक बेहतरन फील्ड गोल था.
दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार को खेला जाना है.
इनपुट- IANS