न्यूजीलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ डिफेंस मंगलवार को बुरी तरह तितर बितर हो गई जिसके कारण उसे 0-5 की करारी हार का सामना करना पड़ा जो महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के लीग चरण में उसकी लगातार दूसरी हार है. भारत के कमजोर रक्षण पर पूरी तरह से दबदबा बनाते हुए जेमा फ्लिन और क्रिस्टन पीयर्स ने दो. दो जबकि ओलिविया मैरी ने एक गोल किया. इससे विश्व में चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड ने पूल बी में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
भारतीय टीम ने पहले दस मिनट में न्यूजीलैंड को बराबर की टक्कर दी लेकिन इसके बाद उसकी रक्षापंक्ति छिन्न भिन्न हो गई. भारत अपने पहले मैच में बेल्जियम से 0-1 से हार गया था. उसे कल पोलैंड का सामना करना है. पोलैंड ग्रुप में सबसे कम रैकिंग की टीम है. ठंडे मौसम से थोड़ा परेशान भारतीय महिला टीम ने शुरू में कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन फ्लिन के दसवें मिनट में रिबाउंड पर किए गए गोल के बाद न्यूजीलैंड हावी हो गया.
मैरी ने गोलमुख पर मची अफरातफरी का फायदा उठाकर 18वें मिनट में दूसरा गोल दागा. दूसरे सत्र में भारतीय रक्षकों ने और लचर खेल दिखाया. फ्लिन ने 32वें मिनट में अपने दूसरे
प्रयास में गोल किया जबकि पीयर्स ने 44वें मिनट में सर्कल के अंदर मिले पास पर गोल दागा और फिर 52वें मिनट में रिबाउंड पर गोल किया. भारतीय कप्तान रितु
रानी हार के अंतर से काफी निराश थी. उन्होंने कहा, 'हमें बेहतर तरीके से डिफेंड करना चाहिए था. हमने कई गोल खाए.' बेल्जियम से हारने के बाद भारतीय टीम अब
क्वार्टर फाइनल में विश्व चैंपियन नीदरलैंड से संभावित मुकाबले की तरफ बढ़ रहा है.
इनपुट: भाषा