‘सर’ रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन के भागीरथी प्रयासों से टीम इंडिया ने ऑकलैंड में खेला गया तीसरा वनडे टाई करा लिया. जडेजा ने अंतिम गेंद तक मैदान पर टिककर अपना दमखम दिखाया और वे 45 गेंदों में 66 रन बनाकर नॉटआउट रहे, जबकि अश्विन ने 46 गेंदों में 65 रन की पारी खेली. रविंद्र जडेजा को उनकी जानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
आंख जमने के बाद विकेट फेंक देने वाले टॉप और मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों को आर. अश्विन व रविंद्र जडेजा ने बताया कि ऑकलैंड में बल्लेबाजी किस तरह से होती है. अश्विन ने मुसीबत के वक्त आकर धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की और जरूरत के वक्त तेज शॉट खेलकर हाफ सेंचुरी जड़ी. हालांकि 65 रन बनाकर अश्विर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने मैच में भारत की वापसी करा दी.
अभी तक जडेजा अश्विन का साथ दे रहे थे, लेकिन अश्विन के आउट होने के बाद उन्होंने कमान अपने हाथ में ले ली और सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह से टीम को हार का सामना न करना पड़े. जडेजा ने कुछ बेहतरीन शॉट खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया और अंतिम ओवर में 18 रन के लक्ष्य के आगे भी वे घबराए नहीं. हालांकि जीत भारत की झोली में नहीं आयी, लेकिन एक निश्चित हार से मैच को टाई करा कर ले जाना टीम इंडिया और खुद ‘सर’ जडेजा के लिए सम्मान की बात है.
10वें ओवर में शिखर धवन अपनी एकाग्रता खो बैठे और 28 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. धवन को एंडरसन की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने कैच लपका. धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर आए. भारत का स्कोर अभी 72 रन तक ही पहुंचा था कि रोहित शर्मा भी एंडरसन का शिकार बन गए. रोहित ने 39 रन बनाए और उन्हें बैनेट ने कैच लपका.
दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन आज उन्होंने भी पिच पर टिकने का दम नहीं दिखाया. विराट 20 गेंदों में सिर्फ 6 रन का योगदान देकर आउट हो गए. विराट को बेनेट ने विकेटकीपर रोंची के हाथों कैच कराया.
इसके बाद मुसीबत में दिख रही टीम को रहाणे ने भी बीच मझधार में छोड़ दिया और वे 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रहाणे को एंडरसन ने रोंची के हाथों कैच आउट कराया. सुरेश रैना के रूप में भारत को 5वां झटका लगा, रैना ने 39 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. जिस समय रैना का विकेट गिरा उस समय टीम का कुल स्कोर 146 रन था. रैना को टिम साउदी ने विकेटकीपर रोंची के हाथों कैच कराया.
धोनी के रूप में भारत को छठा झटका लगा, उन्होंने 50 रन बनाए और एंडरसन ने उन्हें साउदी के हाथों कैच कराया. इसके बाद आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की और इस बीच अश्विन ने अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी कर ली. लेकिन अश्विन 65 रन बनाकर नाथन मैक्कुल्लम का शिकार बन गए. उन्हें गुप्टिल ने बाउंड्री लाइन पर बड़ा ही शानदार कैच लपककर आउट किया. उनके बाद मैदान पर आए भुवनेश्वर कुमार सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कुमार को बेनेट ने मैक्कुल्लम के हाथों कैच कराया.
भारत का 9वां और अंतिम विकेट मोहम्मद शमी के रूप में गिरा. शमी ने 2 रन बनाए. जडेजा 66 और वरुण आरोन 2 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. इस टाई के बाद लगातार हार का सामना कर रही टीम को निश्चित रूप से कुछ सांत्वना और शक्ति मिलेगी.
इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 315 रन का लक्ष्य रखा है. गुप्टिल के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में न्यूजीलैंड ने 314 रन का स्कोर खड़ा किया.
गुप्टिल ने पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को उस झटके से उबार दिया. गुप्टिल ने शानदार बैटिंग करते हुए सेंचुरी लगाई और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे केन विलियमसन भी हाफ सेंचुरी जड़कर पवेलियन लौटे. विलियमसन की यह सीरीज में लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी रही.
न्यूजीलैंड को पहला झटका सिर्फ 36 रन के कुल योग पर ही लग गया, जब ओपनर जेसी रायडर 12 गेंदों में 20 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए. रायडर के बाद मैदान पर आए केन विलियमसन ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए सीरीज में लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी लगाई. विलियमसन ने आउट होने से पहले 65 रन बनाए और उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया.
तेजी से रन बनाने के लिए न्यूजीलैंड ने एंडरसन को ऊपर उतारा लेकिन इस बार उनका यह दांव ठीक नहीं बैठा. एंडरसन सिर्फ 8 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए. एंडरसन के रूप में न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा और उस समय कीवी का स्कोर 198 रन था.
न्यूजीलैंड को चौथा झटका 224 रन के कुल योग पर लगा जब बेहतरीन बैटिंग करते हुए 111 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे मार्टिन गुप्टिल पवेलियन लौट गए. गुप्टिल को जडेजा की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने कैच आउट किया. उनके बाद कप्तान ब्रेंडन मैक्कुल्लम में मैदान पर आए और वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. मैक्कुल्लम को शून्य के स्कोर पर तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने अश्विन के हाथों कैच आउट कराया.
रॉस टेलर के रूप में न्यूजीलैंड का छठा विकेट 270 के कुल योग पर गिरा. टेलर ने 17 रन बनाए और उन्हें रहाणे ने रन आउट किया. उनके बाद 280 के योग पर सातवां झटका नाथन मैक्कुल्लम के रूप में लगा, नाथन ने 1 रन बनाया था और उन्हें शिखर धवन ने रन आउट किया. 280 पर ही न्यूजीलैंड का आठवां विकेट भी गिरा और इस बार ल्यूक रोंची 20 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए. रोंची को जडेजा की गेंद पर रहाणे ने कैच किया. मैकक्लेंघन के रूप में न्यूजीलैंड का 9वां विकेट गिरा. मैक्लेंघन ने 3 रन बनाए और उन्हें मोहम्मद शमी की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने कैच किया.
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 111 रन मार्टिन गुप्टिल ने बनाए जबकि भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके और 1-1 विकेट भुवनेश्वर कुमार, वरुण आरोन और अश्विन के हाथ लगा, जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए.
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया गया है. टीम इंडिया में इशांत शर्मा की जगह वरुण आरोन को शामिल किया गया है जबकि कीवी टीम में काइन मिल्स की जगह हामिश बेनेट को मौका दिया गया है.