न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान को 101 रनों से हराकर इस सत्र में घरेलू टेस्ट मैचों में जीत की हैट्रिक लगाई और दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली. इस जीत से वह आईसीसी (ICC) टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर 1 के करीब पहुंच गई. यदि कीवी टीम यह टेस्ट सीरीज जीतती है, तो ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टॉप पर अपनी जगह पक्की कर लेगी.
पाकिस्तान ने हालांकि उसे कड़ी चुनौती दी और इस सत्र में पहली बार न्यूजीलैंड का कोई टेस्ट पांचवें दिन तक खिंचा. पाकिस्तानी टीम को जीत के लिए 373 रनों का लक्ष्य मिला था और पूरी टीम दूसरी पारी में 271 रनों पर आउट हुई. इससे पहले पाकिस्तान को पहली पारी में 239 रनों पर आउट करके मेजबान ने 192 रनों की बढ़त ली थी.
New Zealand move closer to the No.1 spot in the @MRFWorldwide ICC Test Team Rankings with a stirring win over Pakistan! They will confirm their place at the 🔝 if they win the #NZvPAK Test series 🙌 pic.twitter.com/ROwKdXhVfo
— ICC (@ICC) December 30, 2020
बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह को पवेलियन भेजा. इससे पहले नसीम और शाहीन आफरीदी ने कीवी गेंदबाजों को 8 ओवरों तक छकाया.
आखिरी दिन सुबह ट्रेंट बोल्ट ने अजहर अली (38) को दिन की तीसरी ही गेंद पर आउट कर दिया. इसके बाद हालांकि फवाद आलम और मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों पर लगभग पानी ही फेर दिया था. दोनों ने शतकीय साझेदारी करके कीवी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया.
बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर दोनों ने आखिरी दिन सुबह दो सत्र निकाले और ड्रॉ की उम्मीदें जगा दी थी. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 165 रन जोड़े और पांच घंटे तक क्रीज पर डटे रहे.
फवाद ने 269 गेंद में 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाए. वहीं पहली पारी में 71 रन बनाकर पाकिस्तान को फॉलोआन से बचाने वाले रिजवान ने 191 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली.
काइल जैमिसन ने रिजवान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. फवाद को नील वैग्नर ने विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों लपकवाया. इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों से चमत्कार की उम्मीद करना बेमानी था.