न्यूजीलैंड ने रविवार को माउंट माउंगानुई में दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 72 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली. ग्लेन फिलिप्स के 46 गेंदों में शतक की बदौलत कीवियों ने यह बेहतरीन जीत हासिल की. फिलिप्स ने 51 गेंदों में 108 रनों की पारी के दौरान न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक बनाया.
इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड कॉलिन मुनरो के नाम था, जिन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर 47 गेंदों पर शतक जमाया था.
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका- 2017), रोहित शर्मा (भारत- 2017) और सुदेश विक्रमसेकरा ( चेक रिपब्लिक- 2019) के नाम संयुक्त रूप से है. तीनों ने 35-35 गेंदों में शतक जड़ा था.
Next in the ‘How Good was’ series is Glenn Phillips 💥💥💥
— Auckland Cricket (@aucklandcricket) November 29, 2020
1️⃣0️⃣8️⃣ off 5️⃣1️⃣
🔟 Fours
8️⃣ Sixes
🇳🇿 Fastest T20I 💯 for the @BLACKCAPS #NZvWI #FollowSuit ⚪️🔵
📸 @PhotosportNZ pic.twitter.com/ogWRsgoOqf
फिलिप्स ने अपनी पारी में 8 छक्के और 10 चौके मारने के अलावा डेवोन कॉनवाय (37 गेंदों में नाबाद 65) के साथ तीसरे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी की, जिससे न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 238 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती 7 ओवरों में 2 विकेट पर 53 रन बनाए. फिलिप्स और कॉनवाय इसके बाद एक साथ बल्लेबाजी करने उतरे. 23 साल के फिलिप्स ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर कीरोन पोलार्ड पर छक्के के साथ अपने तेवर दिखाए और फिर छक्कों और चौकों की बारिश से विरोधी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया.
फिलिप्स ने 13वें ओवर में फैबियन एलेन पर 3 छक्के जड़े. उन्हें 20वें ओवर की पांचवीं गेंद में पोलार्ड ने पवेलियन भेजा. वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम इसके जवाब में कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी. टीम के छह बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
कप्तान पोलार्ड 15 गेंदों में 28 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोर रहे. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन ने 15, जबकि मिशेल सेंटनर ने 41 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए.