scorecardresearch
 

FIH वर्ल्ड लीगः 7-0 से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

एफआईएच विश्व लीग के तीसरे राउंड में भारतीय महिला हॉकी टीम की शुरुआत काफी खराब हुई. भारत को अपने से ऊंची रैंकिंग की न्यूजीलैंड से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
भारतीय महिला हॉकी टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम

एफआईएच विश्व लीग के तीसरे राउंड में भारतीय महिला हॉकी टीम की शुरुआत काफी खराब हुई. भारत को अपने से ऊंची रैंकिंग की न्यूजीलैंड से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड आठ टीमों के टूर्नामेंट में दूसरी शीर्ष रैंकिंग की और पूल बी में शीर्ष टीम है. उम्मीद के मुताबिक न्यूजीलैंड को 12वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीयों के खिलाफ कोई समस्या नहीं हुई जो पूरी तरह से फॉर्म से बाहर दिख रही थी.

भारतीय खिलाड़ी हालांकि खेल के शुरुआती कुछ मिनटों में अच्छी दिखीं लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ा, उन्होंने लय गंवा दी. चार्लट हैरिसन ने आठवें मिनट में गोल कर शुरूआत की. इसके कुछ मिनट बाद भारत ने आत्मघाती गोल से न्यूजीलैंड की बढ़त दोगुनी कर दी.

कैटी ग्लीन ने 26वें और सियान फ्रेमाक्स ने 31वें मिनट में गोल कर पहले हाफ तक टीम को 4 -0 से आगे कर दिया. दूसरे हाफ में चीजें कुछ अलग नहीं हुई, न्यूजीलैंड की टीम ने आक्रमण जारी रखा और तीन गोल कर भारत को करारी शिकस्त दी.

Advertisement

चार्लट ने 52वें और कैटी ने 69वें जबकि क्रिस्टल फोर्गेसन ने 53वें मिनट में गोल दागे. आत्मघाती गोल के अलावा न्यूजीलैंड के लिये सभी गोल फील्ड गोल हुए.

भारतीय महिला खिलाड़ियों के पास हालांकि अभियान पटरी पर लाने का मौका है क्योंकि शुक्रवार को उनकी भिड़ंत 13वीं रैंकिंग की बेल्जियम से होगी जबकि न्यूजीलैंड का सामना जर्मनी से होगा.

Advertisement
Advertisement