scorecardresearch
 

IPL: संगकारा बोले- अगली बार 10 गज और आगे मारकर जीत दिलाएंगे संजू

राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के निदेशक कुमार संगकारा ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल मैच में आखिरी गेंद पर स्ट्राइक अपने पास रखने के संजू सैमसन के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी लेते देखना अच्छा लगा.

Advertisement
X
Rajasthan Royals team director Kumar Sangakkara (Twitter)
Rajasthan Royals team director Kumar Sangakkara (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आखिरी गेंद पर स्ट्राइक अपने पास रखने के संजू फैसले पर सवाल
  • संगकारा ने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी लेते देखना अच्छा लगा

राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के निदेशक कुमार संगकारा ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल मैच में आखिरी गेंद पर स्ट्राइक अपने पास रखने के संजू सैमसन के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी लेते देखना अच्छा लगा.

Advertisement

कप्तान सैमसन ने 63 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए, लेकिन आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह को छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गए. पंजाब ने वह मैच चार रनों से जीता. रॉयल्स को आखिरी दो गेंद में पांच रन चाहिए थे, लेकिन पांचवीं गेंद पर सैमसन ने रन लेने से इनकार करके क्रिस मॉरिस को वापस भेज दिया.

संगकारा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘संजू को भरोसा था कि वह टीम को जीत तक ले जाएंगे और वह करीब करीब ले भी गए. आखिरी गेंद पर वह पांच या छह गज पीछे रह गए, वरना वह छक्का ही होता.’

उन्होंने कहा, ‘संजू को ऐसा करते देखकर अच्छा लगा. आप एक रन से चूकने की बात कर सकते हैं, लेकिन मेरे लिए अहम बात खिलाड़ी का खुद पर भरोसा और प्रतिबद्धता है. संजू ने मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी ली, लेकिन कुछ गज से चूक गए. अगली बार वह दस गज आगे मारकर हमें जीत दिलाएंगे.’

Advertisement

यह पूछने पर कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कैसे कर सकते हैं, संगकारा ने कहा ,‘जब आपकी शुरुआत शानदार होती है, तो हर कोई निरंतरता की बात करता है. यह समझना होगा कि मैच दर मैच इसमें फर्क होता है. मैं चाहता हूं कि वह इस समय पूरी तरह से चिंतामुक्त होकर अगली गेंद के बारे में सोचें.’

उन्होंने तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और बल्लेबाज रियान पराग की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रियान खास खिलाड़ी हैं और यह सभी ने देखा. शमी ने अपने सारे अनुभव के साथ उसे बम्पर डाली और रियान बल्ला अड़ा नहीं सके. मुझे रियान को बेखौफ होकर खेलते देखना अच्छा लगता है.’

उन्होंने कहा, ‘सकारिया ने इतने ऊंचे स्कोर वाले मैच में भी अच्छी गेंदबाजी की और शॉर्ट फाइन लेग पर शानदार कैच लपका.’ सकारिया के लिए यह कठिन समय था, जिनके छोटे भाई ने जनवरी में आत्महत्या कर ली थी. उस समय वह मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे. एक टेंपो चालक के बेटे सकारिया को रॉयल्स ने एक करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा.

Advertisement
Advertisement