scorecardresearch
 

'कोरोना महामारी नहीं गई तो टोक्यो ओलंपिक रद्द कर दिया जाएगा'

महामारी के कारण खेलों में पहले ही एक साल की देरी हो गई है. इनका आयोजन अब 23 जुलाई 2021 से होगा, लेकिन टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा कि इन्हें आगे स्थगित करना संभव नहीं है.

Advertisement
X
@ReutersIndia
@ReutersIndia

Advertisement

टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अगर अगले साल तक भी कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण नहीं हो पाता तो फिर एक साल के लिए स्थगित किए गए टोक्यो 2020 खेलों को रद्द कर दिया जाएगा.

महामारी के कारण खेलों में पहले ही एक साल की देरी हो गई है. इनका आयोजन अब 23 जुलाई 2021 से होगा, लेकिन टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा कि इन्हें आगे स्थगित करना संभव नहीं है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जापान के खेल दैनिक ‘निक्कन स्पोर्ट्स’ से साक्षात्कार के दौरान जब मोरी से पूछा गया कि अगर महामारी का खतरा अगले साल भी बना रहता है तो क्या खेलों को 2022 तक टाला जा सकता है, उन्होंने कहा, ‘नहीं. अगर ऐसा होता है तो फिर इन्हें रद्द कर दिया जाएगा.’

Advertisement

मोरी ने कहा कि इससे पहले युद्ध के समय ही खेलों को रद्द किया गया था. उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ाई को ‘एक अदृश्य दुश्मन के खिलाफ जंग’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर वायरस पर नियंत्रण पा लिया जाता है तो हम अगली गर्मियों में ओलंपिक का आयोजन करेंगे.’

Advertisement
Advertisement