टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अगर अगले साल तक भी कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण नहीं हो पाता तो फिर एक साल के लिए स्थगित किए गए टोक्यो 2020 खेलों को रद्द कर दिया जाएगा.
महामारी के कारण खेलों में पहले ही एक साल की देरी हो गई है. इनका आयोजन अब 23 जुलाई 2021 से होगा, लेकिन टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा कि इन्हें आगे स्थगित करना संभव नहीं है.
Japan would 'scrap' Olympic Games if not held next year - Tokyo 2020's Mori https://t.co/MrDch4v9lA pic.twitter.com/D8MHqzQBhB
— Reuters India (@ReutersIndia) April 28, 2020
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
जापान के खेल दैनिक ‘निक्कन स्पोर्ट्स’ से साक्षात्कार के दौरान जब मोरी से पूछा गया कि अगर महामारी का खतरा अगले साल भी बना रहता है तो क्या खेलों को 2022 तक टाला जा सकता है, उन्होंने कहा, ‘नहीं. अगर ऐसा होता है तो फिर इन्हें रद्द कर दिया जाएगा.’
मोरी ने कहा कि इससे पहले युद्ध के समय ही खेलों को रद्द किया गया था. उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ाई को ‘एक अदृश्य दुश्मन के खिलाफ जंग’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर वायरस पर नियंत्रण पा लिया जाता है तो हम अगली गर्मियों में ओलंपिक का आयोजन करेंगे.’