फीफा वर्ल्ड कप में सोमवार को देर रात खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में ब्राजील ने कैमरून को 4-1 से करारी मात दी. ब्राजील के लिए नेमार ने पहले हाफ में 2 गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी और टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में टीम के प्रवेश को पुख्ता कर दिया.
दूसरे हाफ में फ्रेड और फर्नान्डिन्हो ने ब्राजील के लिए तीसरा और चौथा गोल किया. कैमरून की टीम इस अंतर को पाटने में नाकामयाब रही और इस तरह 4-1 से मैच अपने नाम कर ब्राजील ने अगले राउंड का टिकट पक्का कर लिया.
17वें मिनट में मिड फील्डर लुइज गुस्ताव के लो क्रास पर नेमार ने टीम का पहला गोल किया. ब्राजील का दूसरा गोल 35वें मिनट में आया. इस बार मार्सेलो के पास को नेमार ने पेनाल्टी एरिया के करीब से झन्नाटेदार शॉट के जरिए गोल पोस्ट हिला दिया.
कैमरून के लिए जोएल मेटिप ने 26वें मिनट में गोल किया. हालांकि इसके बाद टीम वापसी नहीं कर पाई. कैमरून की टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई है.
दूसरे हाफ के 49वें मिनट में फ्रेड ने तीसरा गोल किया, जबकि स्थानापन्न के रूप में फर्नान्डिन्हो ने 84वें मिनट में टीम के लिए चौथा गोल किया.