पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार फॉरवर्ड नेमार पैर की हड्डी में फ्रैक्चर के कारण कम से कम छह सप्ताह तक फुटबॉल से दूर रहेंगे. वह रियल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग के आखिरी-16 का मुकाबला नहीं खेल सकेंगे. नेमार सीनियर ने ईएसपीएन ब्राजील से कहा ,‘पीएसजी को पता है कि अगले मैचों में नेमार नहीं खेल सकेंगे. उनके इलाज में छह से आठ सप्ताह लगेंगे. भले ही आपरेशन हो या नहीं.'
6 से 8 हफ्ते फुटबॉल से दूर रहेंगे नेमार
नेमार की चोट ने न सिर्फ फैंस, बल्कि उनके क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को भी निराशा हुई है. उन्हें मैदान पर वापसी के लिए करीब एक से दो महीनों तक का समय लगेगा. फ्रांसीसी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने उन्हें 22.2 करोड़ यूरो (26.3 करोड़ डॉलर) की रिकॉर्ड राशि में अपनी ओर से खेलने के लिए अनुबंधित किया था. फुटबॉल की दुनिया का यह सबसे बड़ा करार माना गया था. पीएसजी के लिए नेमार अबतक कोई खास कामाल भी नहीं दिखा सके.
नेमार को स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया था
टखने और पैर में चोट की वजह से नेमार रियल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग के होने वाले अहम मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. नेमार के टखने और पैर में चोट है. रविवार को मार्सेले के खिलाफ हुए मुकाबले में जीत के दौरान नेमार को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. ऐसे में हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद लगाए बैठा है.
Neymar’s horrible injury that he picked up in tonight’s clash with Marseille.
Wishing him the speediest of recoveries. pic.twitter.com/v9pQBNHJWl
— Adam (@UnitedAdz) February 25, 2018