scorecardresearch
 

नेमार ने छोड़ा बार्सिलोना का साथ, मेसी ने दी भावुक विदाई

नेमार के लिए क्लब छोड़ना आसान नहीं होगा, उन्हें बाय-आउट नियम के तहत 26.26 करोड़ डॉलर देने होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेमार 22 करोड़ 20 लाख यूरो के विश्व रिकॉर्ड अनुबंध की खातिर बार्सिलोना को छोड़कर पीएसजी से जुड़ सकते हैं

Advertisement
X
नेमार ने छोड़ा बार्सिलोना का साथ
नेमार ने छोड़ा बार्सिलोना का साथ

Advertisement

स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने बुधवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार क्लब छोड़ रहे हैं. नेमार अब बार्सिलोना को छोड़कर फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) में जा सकते हैं. क्लब की इसकी जानकारी खुद नेमार, उनके पिता और नेमार के एजेंट ने दी.

हालांकि, नेमार के लिए क्लब छोड़ना आसान नहीं होगा, उन्हें बाय-आउट नियम के तहत 26.26 करोड़ डॉलर देने होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेमार 22 करोड़ 20 लाख यूरो के विश्व रिकॉर्ड अनुबंध की खातिर बार्सिलोना को छोड़कर पीएसजी से जुड़ सकते हैं.

बार्सिलोना के प्रवक्ता ने कहा कि नेमार ने बुधवार सुबह अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों और कोच को अपना फैसला बता दिया था और फिर वह वहां से रवाना हो गए थे. गौरतलब है कि 25 साल के नेमार ने क्लब के लिए 186 मैचों में 105 गोल किए हैं. वह 2013 में ब्राजील के क्लब सांतोस से स्पेनिश क्लब में आए थे. नेमार ने पिछले साल ही अक्टूबर में क्लब के साथ अपने करार को पांच साल के लिए बढ़ा दिया था. नेमार 2013 में 8.62 करोड़ यूरो (10.2 करोड़ डॉलर) में बार्सिलोना क्लब में शामिल हुए थे.

Advertisement

 

Fue un placer enorme haber compartido todos estos años con vos, amigo @neymarjr. Te deseo mucha suerte en esta nueva etapa de tu vida. Nos vemos Tkm

A post shared by Leo Messi (@leomessi) on

 

 

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने भी नेमार को इस पर शुभकामनाएं दीं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया. मेसी ने लिखा कि पिछले कुछ साल तुम्हारे साथ शानदार बीते, भविष्य के लिए शुभकामनाएं. गौरतलब है कि जब से नेमार, मेसी और सुआरेज़ की जोड़ी बनी थी, तभी से बार्सिलोना काफी मजबूत हो गई थी.

 

 

Advertisement
Advertisement