ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के सुपर स्टार नेमार के दाएं पैर की सर्जरी सफल रही, जिसके बाद दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर का लक्ष्य वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से फिट होने का होगा.
ब्राजील टीम के सर्जन रॉड्रिगो लासमर ने बेलो होरिजोंटो के माटेर डेई अस्पताल में यह ऑपरेशन किया, जिसके बाद ब्राजील फुटबॉल महासंघ के प्रवक्ता ने उनके ऑपरेशन के पूरा होने की जानकारी दी.
उन्होंने कहा, ‘नेमार अब अपने कमरे में हैं. उनका ऑपरेशन सफल रहा.’ ब्राजील और पीएसजी की मुख्य चिंता अब यह है कि नेमार कब मैदान पर वापसी करेंगे. लासमर ने बताया कि नेमार को इस सर्जरी से उबरने में ढाई से तीन महीने का समय लगेगा.
Neymar's status for #PSG against Real Madrid will be in question after this nasty ankle injury ... pic.twitter.com/krFQTavVgG
— Goal (@goal) February 25, 2018
पिछले रविवार को मार्सेले के खिलाफ जीत के दौरान चोटिल नेमार को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. नेमार की चोट ने न सिर्फ फैंस, बल्कि उनके क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को भी निराशा हुई है.