ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन के सुपरस्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार के दाएं पैर की सुबह स्वदेश में सर्जरी होनी है, जिसके कारण वह ढाई से तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी फुटबॉल से दूर रहेंगे.
राष्ट्रीय टीम के सर्जन रॉड्रिगो लासमर बेलो होरिजोंटो के माटेर डेई अस्पताल में यह ऑपरेशन करेंगे, जो सुबह जल्दी होगा. नेमार कल रात अस्पताल में भर्ती हुए थे.
A fighter keeps fighting. 👊🏽
A fighter doesn’t give up. 💪🏽 pic.twitter.com/L5KaBVzWDr
— Neymar Jr (@NeymarPriv) February 25, 2018
ब्राजील टीम के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी जोस लुईस रुंको ने कहा कि पैर में फ्रैक्चर का यह ऑपरेशन मुश्किल नहीं है और इसमें एक घंटे से 90 मिनट का समय लगेगा.
ब्राजील और पीएसजी की मुख्य चिंता हालांकि अब यह है कि नेमार कब मैदान पर वापसी करेंगे. लासमर ने बताया कि नेमार को इस सर्जरी से उबरने में ढाई से तीन महीने का समय लगेगा.
रविवार को मार्सेले के खिलाफ जीत के दौरान चोटिल नेमार को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. नेमार की चोट ने न सिर्फ फैंस, बल्कि उनके क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को भी निराशा हुई है.